नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। When Sonam Kapoor Made Interesting Style Statement: सोनम कपूर का फैशन और स्टाइल से रोमांस किसी से छिपा नहीं है। चाहे वह इंटरनैशनल रेड कार्पेट पर हों या फिर कैज़ुअल आउटिंग, सोनम को फैशन स्टेटमेंट बनाना बखूबी आता है। इस 34 साल की एक्ट्रेस की खूबी यह है कि वह किसी भी तरह के फैशन एक्सपेरिमेंट से घबराती नहीं हैं। साथ ही वह नए-नए ब्रैंड, लेबल्स और स्टाइल अपनाती रहती हैं। यह कहना बिल्कुल ग़लत नहीं होगा कि सोनम कपूर का वॉर्ड्रोब पूरे बॉलीवुड में सबसे दिलचस्प है।
फिल्मों में अपने उम्दा काम के अलावा इस एक्ट्रेस को फैशन स्टाइल आइकन के तौर पर भी देखा जाता है। सोनम कपूर आजकल अपनी आनेवाली फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' के प्रमोशन में लगी हैं और साथ ही वह अपने एक से एक लुक से फैन्स को इम्प्रेस भी कर रही हैं।
प्रमोशन्स के दौरान सोनम का एक लुक काफी पसंद किया गया। सोनम ने अबु जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइन किया हुआ लाल रंग का कुर्ता पहना था। यह लाल कुर्ते सोनम पर बेहद खूबसूरत लग रहा था। इस कुर्ते की आस्तीनों में गोटा-पत्ती का काम काम है।
सानम ने इस कुर्ते को रेड पलाज़ो के साथ स्टाइल किया था। साथ ही लाल रंग काम वाली जूतियां और बड़े एथनिक इयररिंग्स के साथ उनका लुक पूरा हुआ था।
कुर्ता पहली नज़र में काफी सिम्पल लग रहा था लेकिन अगर आप ग़ौर से देखें तो इसके स्टाइल में एक दिलचस्प ट्विस्ट है। इस कुर्ते के साथ पोटली बैग भी जुड़ा हुआ है। इस पोटली को कुर्ते के साथ इस तरह जोड़ा गया कि देखने में लगे कि यह कंधों पर लटका हुआ है।
यह स्टाइल बिल्कुल नया है और फेस्विट सीज़न बड़े काम की चीज़ भी है। यह स्टाइल आप को बड़े और भारी दुप्पटों से भी छुटकारा दिला सकता है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।