Move to Jagran APP

Hair Color Trends 2019: सिलेब्रिटीज़ से लेकर फैशनिस्टाज़ तक, इस साल छाए रहे ये 6 रंग

Hair Color Trends 2019खुशकिस्मती से इस साल बालों के ऐसे रंगों का ट्रेंड आया जो हर किसी के लिए अपनाना आसान था। इस बार पूरे बाल अलग रंग में रंगवाने की जगह हाइलाइट्स ट्रेंड में रहीं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 12:41 PM (IST)
Hair Color Trends 2019: सिलेब्रिटीज़ से लेकर फैशनिस्टाज़ तक, इस साल छाए रहे ये 6 रंग
Hair Color Trends 2019: सिलेब्रिटीज़ से लेकर फैशनिस्टाज़ तक, इस साल छाए रहे ये 6 रंग

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hair Color Trends 2019: मौसम में बदलाव के साथ-साथ फैशन और ट्रेंड में भी बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। फिर चाहे कपड़े हों, जूते, एक्सेसरीज़, हेयरस्टाइल या फिर बालों का रंग ही क्यों न हो। पिछले कुछ सालों में हमने यूनिकॉर्न रंग के बालों से लेकर इंद्रधनुष रंग के बाल तक देखें। ये ऐसे रंग थे जिन्हें आज़माने से पहले आपको कई बार सोचना पड़ेगा। खासकर अगर आप भारत में रहते हैं तो इस तरह के बालों को आप हर तरह के आउफिट्स के साथ मैच नहीं कर पाएंगे। हालांकि, साल 2019 में बालों के मामले में हम सबको थोड़ी राहत मिली। 

loksabha election banner

खुशकिस्मती से इस साल बालों के ऐसे रंगों का ट्रेंड आया जो हर किसी के लिए अपनाना आसान था। इस बार पूरे बाल अलग रंग में रंगवाने की जगह हाइलाइट्स ट्रेंड में रहीं। जिससे आपको अलग लुक भी मिलता है और आपके बाल नैचुरल भी लगते हैं।

तो आइए जानें कि इस साल किस तरह के रंग ट्रेंड में रहे:

क्रिमसम रेड

 

View this post on Instagram

C A N D Y A P P L E 🍎 @pulpriothair #fallintotheriot #behindthechair #pulpriot #unicorntribe

A post shared by ✖️Caitlin Sullivan✖️ (@hairwaytokale) on

स्ट्रॉबेरी और रोज़ गोल्ड रंग के हाइलाइट्स अब पुराने हो गए हैं। इस साल गहरे रंग काफी ट्रेंड में रहे खासकर फिएरी क्रिमसम। 

इंकी ब्लैक

 

View this post on Instagram

C A N D Y A P P L E 🍎 @pulpriothair #fallintotheriot #behindthechair #pulpriot #unicorntribe

A post shared by ✖️Caitlin Sullivan✖️ (@hairwaytokale) on

ये उन लोगों के लिए अच्छी ख़बर रही जिन्हें नैचुरल गहरे काले रंग के बाल पसंद हैं। हालांकि, भारत में काले रंग के बाल आम हैं लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे होते हैं जिनके प्राकृतिक रूप से हल्के ब्राउन रंग के बाल होते हैं। ऐसे लोगों को गहरे रंग ज़्यादा पसंद आते हैं। गहरे रंग के बाल खासकर लंबे बॉब कट हेयरस्टाइल पर ज़्यादा अच्छे लगते हैं।

एश ब्राउन

 

View this post on Instagram

ITS FALL BITCHEZZZZ 🍁🍂🍫🍷 . . . . . . #behindthechair #modernsalon #americansalon #hair #hairstyle #hairinspo #makeover #blondehair #balayage #paintedhair #handpainted #freehand #foilayage #longhair #instahair #pinteresthair #beauty #salon #stylist #localhairstylist #royaloak #hairlovers #6salon @behindthechair_com @balayageombre @balayagedandpainted @balayageartists @jazzycaat @6_salon

A post shared by Jazmyne Eliel (@jazzycaat) on

अगर आप काले रंग के बालों से बेज़ार आ गए हैं तो एश ब्राउन स्टाइल में अपने बाल रंगवा सकती हैं। ये रंग इस साल काफी ट्रेंड में रहा। ये गहरे चॉकलेटी ब्राउन और ग्रे रंग का मिश्रण होता है। 

आइसी प्लैटिनम

 

View this post on Instagram

Soft Ash Brown created with @schwarzkopfusa @f18hair @oliviagardenint.. . . . . . #f18hair #schwarzkopfpro #metallics #hairpaint #money #balayage #behindthechair #modernsalon #americasalon #brown #ashbrown #asianhair #losangeles

A post shared by Los Angeles HAIR Extensions☀️ (@susan.aw) on

बर्फ जैसा ये रंग इस साल काफी फैशन में रहा। खासकर बाहरी देशों में। यहां तक कि कई सिलेब्रिटीज़ भी इस रंग के बालों को फ्लॉन्ट करते नज़र आए। 

कोल्ड ब्रयू

 

View this post on Instagram

Last one (for now) .. from the back 🍑 . . . . . . #blonde #blondebob #blondebalayage #icyblonde #bob #lob #blondelob #platinumblonde #platinumhair #platinumbalayage #balayageombre #foilayage #btc #behindthechair #licensedtocreate #whiteblonde #yeg #yeghair #yeghairstylist #edmonton #edmontonhair #isaprofessional #edmontonhairstylist #madeinyeg

A post shared by LIVED IN HAIR | EXTENSIONS (@kalicolourshair) on

ये रंग ठंडक देने वाला है। 

बर्न्ट कॉपर

 

View this post on Instagram

🔥This girl is on fiiiiire🔥⠀ ⠀ When Shannon let’s you do more than “just a trim”, you reward her with pops of copper through her ends! ⠀ ⠀ Thank you Shannon for letting me play around and for trusting me with your beautiful hair! ❤️⠀ ⠀ #raleighhairstylist #919hairstylist⠀ #NChairstylist #Raleighhair #caryhair #raleighsalon #carysalon #socialloftie⠀ #hairinspo #raleighblog #instahair #hairblogger #redhair #balayagespecialist #hairtrends⠀ #balayage #copperbalayage #beachywaves #copperhair #highlights #pulpriotfaction8 #beachywaves⠀ #autumnhair #beautifulhaircolor #fallhairinspo #fallhaircolor #ncblogger #nchairblog

A post shared by Laura Magruder | NC Balayage (@hairbylauramagruder) on

बर्न्ट कॉपर कहें या फिर लाल, बालों का ये रंग इस साल हाई-फैशन की मिसाल रहा। ये रंग ऑरेंज, लाल, ब्राउन और ब्रोन्ज़ के बीच का है। 

इस साल कलर्ड बालों न सिर्फ ट्रेंड रहा बल्कि ऐसे रंग और स्टाइल आए जो किसी के लिए भी आज़माना आसान है। आप खूबसूरत दिखने के लिए बालों पर काफी खर्च तो कर लेते हैं लेकिन सही रंग चुनना भी ज़रूरी है। इसके अलावा रंगीन बालों की देखभाल भी आसान नहीं होती। कलर्ड बालों के लिए खास शैम्पू और कंडिशनर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आप जो भी रंग चुने उसके ब्रैंड का भी ख्याल रखें, लोकल ब्रैंड के रंग आपको बालों को खराब कर सकते हैं।   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.