Move to Jagran APP

जानें Madhuri Dixit के 10 किलो के लहंगे के पीछे की यह खूबसूरत कहानी!

कुछ दिन पहले इस डिज़ाइनर जोड़ी ने श्वेता बच्चन नंदा की शादी में पहने गए कपड़ों के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर की थी जो काफी वायरल हो गई थी।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 16 Aug 2019 06:06 PM (IST)Updated: Mon, 19 Aug 2019 09:00 AM (IST)
जानें Madhuri Dixit के 10 किलो के लहंगे के पीछे की यह खूबसूरत कहानी!
जानें Madhuri Dixit के 10 किलो के लहंगे के पीछे की यह खूबसूरत कहानी!

नई दिल्ली, जेएनएन। अबू जानी और संदीप खोसला की डिज़ाइनर जोड़ी को फैशन की दुनिया में 33 साल पूरे हो गए। इस डिज़ाइनर जोड़ी ने इन सालों में कामयाबी की बुलंदियों को ऐसे छुआ है कि आज बॉलीवुड की फिल्में और फैशन दोनों इनके बिना अधूरे हैं।   

loksabha election banner

कुछ दिन पहले इस डिज़ाइनर जोड़ी ने श्वेता बच्चन नंदा की शादी में पहने गए कपड़ों के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर की थी, जो काफी वायरल हो गई थी। इस बार उन्होंने चंद्रमुखी यानि माधुरी दीक्षित के लहंगे को चुना है। साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में माधुरी ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था।

खूबसूरत लहंगे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

माधुरी ने इस फिल्म में अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइन किया गया लेहंगा पहना था। इस डिज़ाइनर जोड़ी ने इस खूबसूरत लहेंगे को 'मार्वल ऑफ मिरर्स' का नाम दिया है। 

अबू जानी और संदीप खोसला ने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, " कुशल कारीगरों की एक टीम को इस 10 पैनल के दर्पण के असली काम से लेहंगा तैयार करने में दो महीने लगे। विभिन्न आकारों के शीशों को ज़रदोज़ी कढ़ाई के साथ कपड़े में काढ़ा गया था और जब यह बनकर तैयार हुआ तो इसका वजन 10 किलो था।

अबू और संदीप ने चंद्रमुखी को मीरा के रूप में देखा जो भगवान कृष्ण की भक्त थीं। उन्होंने चंद्रमुखी को देवदास के लिए ठीक वैसे ही समर्पित देखा जैसे मीरा भगवान कृष्ण के लिए थीं। इसी को दिखाने के लिए उन्होंने उसी तरह के रंगों, कपड़ों और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल किया।

इसी घाघरे ने लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट संग्रहालय तक का सफर भी तय किया था, जहां यह साल 2015 में आयोजित हुए 'द फैब्रिक ऑफ इंडिया' प्रदर्शनी का हिस्सा था। 

अब, नज़र डालें उस लहेंगे पर, जिसे माधुरी दीक्षित ने देवदास में पहना था। 

 

View this post on Instagram

2002: A marvel of mirrors! Seen in Devdas in 2002, this handcrafted ghagra features real mirrors embedded in the fabric with Zardozi embroidery. The flared, 10 panelled wonder took an entire team of highly skilled artisans two months to make and it weighs ten kilos as a set. 2015 saw the ghagra being featured at ‘The Fabric of India’ exhibit held at the Victoria & Albert Museum in London. Abu Sandeep visualized Chandramukhi as Meera – a devotee of Lord Krishna. They saw her similarly devoted to Devdas and used colours, fabrics and accessorization to express the subtleties of the enthralling but unfulfilled courtesan. @madhuridixitnene #33YearsOfAJSK . . . #abujanisandeepkhosla #abujani #sandeepkhosla #journey #memories #milestones #highlights #anniversary #design #fashion #Indian #traditional #culture #craftsmanship #devdas #madhuridixitnene #zardozi #embroidery #ghaghra #thefabricofindia #mirrors #original #couture #classic #handmade #handembroidery

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on

माधुरी दीक्षित ने संजय लीला भंसाली की की 'देवदास' में चंद्रमुखी की भूमिका निभाई। शाहरुख खान ने देवदास का किरदार निभाया था, जबकि ऐश्वर्या राय को पारो के रूप में कास्ट किया गया था, जिसे देवदास ने अपनी पूरी जिंदगी प्यार किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.