Move to Jagran APP

एक बार फिर लौट रहे हैं 21वीं सदी के पॉपुलर ट्रेंड्स, जो मिनटों में कर सकते हैं आपका लुक चेंज

साल 2000 को आए गए हुए पूरे 20 साल हो गए हैं। लेकिन उस वक्त का मशहूर मेकअप और स्किन ट्रेंड एक बार फिर से बहुत पॉपुलर हो रहा है। जो उस वक्त ही नहीं आज भी आपकी खूबसूरती और स्टाइल को मिनटों में बढ़ा सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 09:45 AM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 09:45 AM (IST)
एक बार फिर लौट रहे हैं 21वीं सदी के पॉपुलर ट्रेंड्स, जो मिनटों में कर सकते हैं आपका लुक चेंज
फीमेल मॉडल रेड और येलो मेकअप में

अगर बात मेकअप की हो तो इन दो दशक में जहां काफी बदलाव हुए तो बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स भी हुए। जहां पहले स्त्रियां खूब सजना-संवरना पसंद करती थीं, तो वहीं अब वे अपनी त्वचा के प्रति काफी जागरूक दिखती हैं। अब ऑयली स्किन पर किस तरह की क्रीम व लोशन लगाना है, उन्हें पता है। इस बीच क्या-क्या बदलाव हुए, जानिए यहां..

loksabha election banner

आईलिड पर स्टोंस

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

यह उस दौर का एक बहुत ही पॉपुलर ट्रेंड हुआ करता था, जिसे प्रीति जिंटा से लेकर रानी मुखर्जी तक और यहां कि छोटे पर्दे पर कोमोलिका ने भी ट्राई किया था। फिल्म कभी खुशी कम गम में करीना कपूर पर फिल्माए यू आर माय सोनिया गाने में देखने को मिला था। जिसके बाद से न जाने कितनी ही लड़कियों ने अपनी आंखों के किनारों पर बिंदियां लगाई थी। इस ट्रेंड को वापस लाने का क्रेडिट जाता है सोनम कपूर को, जिन्होंने हाल ही में व्हाइट साड़ी के साथ इस ट्रेड को ट्राई किया था।

सिल्वर आई मेकअप

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Nobel Gurm (@makeupbynobelgurm)

सिल्वर आई मेकअप या मेटैलिक आई मेकअप 2000 के दशक में काफी हॉट ट्रेंड हुआ करता था। इस दशक के अंत तक ये आउट ऑफ फैशन भी हो गया। मगर अब एक बार फिर से ये ट्रेंड में है, क्योंकि कई सेलेब्रिटीज़ ने इसे फ्लॉन्ट किया।

ब्लू आइज़

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Makeup Influencer (@beauty_obsession29)

पिछले कुछ साल उन लड़कियों के लिए बहुत मुश्किल रहे होंगे, जिन्हें ब्राइट और पॉप कलर्ड मेकअप पसंद है, क्योंकि हर तरफ अर्दी, न्यूट्रल, न्यूड और पेस्टल पैलेट्स छाए थे मगर इस साल ब्राइट ब्लू आईशैडो हॉट ट्रेड बन गया है। पैन्टोन कलर्स में भी यह शेड काफी हाइलाइट होता दिख रहा है। दिन हो या शाम दोनों ही समय ब्लू आइज़ आकर्षक दिखती हैं।

पफ्स

2000 के दशक में बालों में पफ बनाना सबसे पॉपुलर हेयर स्टाइल ट्रेंड था। बालों का पफ बनाना, उन दिनों आम हो गया था। थोड़े कॉम्प्लेक्स वेरिएशंस और एडिशंस के साथ यह ट्रेंड वापस आ गया है।

पोकर स्ट्रेट हेयर

2000 में एक और ब्यूटी ट्रेंड, जिसकी दीवानी लगभग हर लड़की हुआ करती थी, वह था पोकर स्ट्रेट यानी कि एकदम सीधे बाल। लड़कियों ने रिबॉन्डिंग करवानी शुरु की, कुछ ने स्ट्रेटनर खरीदा। अब यह हो गया है ग्लास हेयर लुक, जिसमें शाइन और बाउंस भी मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.