Move to Jagran APP

Independence Day MakeUp Tips: स्वतंत्रता दिवस पर दिखना है खास तो आज़माएं ये 5 आसान मेकअप टिप्स

Independence Day MakeUp Tipsइस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस दिन को लोग हर साल की तरह धूम-धाम से नहीं मना पाएंगे लेकिन आप घर पर अपने परिवार के साथ ज़रूर जश्न मना सकते है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 11:58 AM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 06:51 AM (IST)
Independence Day MakeUp Tips: स्वतंत्रता दिवस पर दिखना है खास तो आज़माएं ये 5 आसान मेकअप टिप्स
Independence Day MakeUp Tips: स्वतंत्रता दिवस पर दिखना है खास तो आज़माएं ये 5 आसान मेकअप टिप्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Independence Day MakeUp Tips: भारत का सबसे महत्वपूर्ण दिन यानी स्वतंभता दिवस हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। इस साल हम अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। ये एक ऐसा दिन है, जिसे हर भारतीय गर्व और उत्साह के साथ मनाता है, इस दिन भारत को साल 1947 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली थी। देश के प्रथम नागरिक और देश के राष्ट्रपति स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर "राष्ट्र के नाम संबोधन" देते हैं। इसके बाद अगले दिन दिल्‍ली में लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है, जिसे 21 तोपों की सलामी दी जाती है। इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं।

loksabha election banner

हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस दिन को लोग हर साल की तरह धूम-धाम से नहीं मना पाएंगे। लेकिन आप घर पर अपने परिवार के साथ ज़रूर जश्न मना सकते हैं। आप कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप इस दिन को खास बना सकते हैं। खास तिरंगे वाले आउटफिट के अलावा आप मेकअप के ज़रिए भी स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग सकते हैं। अगर आप भी इस दिन के लिए मेकअप आइडियाज़ की तलाश में हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास टिप्स।

मेकअप में आप अपनी आंखों को तिरंगे रंग में तबदील कर सकते हैं। इसके लिए आपको केसर, हरा और सफेद रंग के आइशैडो और काजल की ज़रूरत पड़ेगी।  

 

View this post on Instagram

Freedom is wearing makeup confidently. It’s not a mask it’s a courage, it’s a pride. Wear it with confidence 💄❤️ Happy Independence Day my fellow Indians 🇮🇳🇮🇳 (2/3) •• #independenceday #73rdindependenceday #independencemakeup #independenceday2k19 #independence #tricolormakeup #tricolor #tiranga🇮🇳 #tiranga #india #happyindependence #happyindepenceday #independencedayindia #eyemakeup #orange #green #white #merabharatmahan🇮🇳

A post shared by ~ 𝔸𝕐𝔼𝕊ℍ𝔸 ℙ𝔸𝕋𝔼𝕃~ (@ayesshapatel) on

1. आप इन तीनों रंगों को मिलाकर आंखों की पलकों पर तिरंगा रंग दे सकती हैं। इसके लिए आप आइलाइनर से आखों पर तीन लाइनें खींच लें और उसके बाद इसे तीन रंगों से भर लें। (Instagram: ayesshapatel)   

 

View this post on Instagram

In the spirit of Independence day 🇮🇳 Created this on my beautiful muse, @ohdarlingbydsa shot by @kunal.kava . . . #MakeupByNishaKarna #IndependenceMakeup #IndependenceDayMakeup #potraitmood #portraitphotography #portraitphotographer #portrait #photooftheday #photographer #instagood #posing #oursignaturepose #photoshoot #portrait_perfection #photography #portraitmood #portraits #pictureoftheday #portraitpage #model #beautiful #headshots #portraitperfection #pursuitofportraits #posepatch #makepotraits #portraiture #modeling #photo

A post shared by Makeup by N I S H A K A R N A (@nisha.karna) on

2. अगर एक ही आंख में तीन रंग करना मुश्किल लग रहा हो, तो तरह भी मेकअप किया जा सकता है। इसमें आखों पर केसर रंग है, तो ब्लश की तरह हरे और सफेद रंग का इस्तेमाल किया है। आप चाहें तो इसके साथ सफेद रंग की बिंदी भी लगा सकती हैं। ये मेकअप न सिर्फ आसान है बल्कि दिखने में भी काफी ट्रेंडी लगता है। (Instagram: nisha.karna) 

 

View this post on Instagram

Happy 72nd Independence Day to India and all Indians 🇮🇳 #ProudIndian . . . #independenceday #independencedaymakeup #independencedayindia #tricolor #tricolour #tricolourmakeup #makeupartist #indianmakeupartist #indianmua #desimua #bayareamua #bayareamakeup #bayareamakeupartist #sfmua #creativemakeup #colorfulmakeup #toursncontours #wakeupandmakeup #undiscovered_muas #underratedmuas #talentedmuas

A post shared by Nishu K | Makeup Artist (@makeup_art_by_nishu) on

3. अगर आप पूरे फेस पर ट्राएकलर मेकअप चाहती हैं, तो इस तरह का कुछ ट्राय किया जा सकता है। (Instagram: makeup_art_by_nishu)

 

View this post on Instagram

Happy Independence Day to every Indian. ❤️ #happyindependence #15thaugust #tricolour #patriotic #tricolourmakeup #makeup #creativemakeup #creative #TheArtistEdit #MakeupDupes #makeupideas #conceptmakeup

A post shared by Makeup by Prachi (@prachi.does.makeup) on

4.  अगर आपको सिम्पल लुक पसंद है, तो आंखों के ऊपर और नीचे आइलाइनर की मदद से इस तरह का डिज़ाइन बना सकती हैं। अगर आपको ज़्यादा ग्लैमरस आंखें पसंद हैं तो ब्लैक आइलाइनर की जगह ब्लू रंग ट्राई करें। (Instagram: prachi.does.makeup)

 

View this post on Instagram

Makeover by - @dezynmakeoverbyshikhajain the best makeup artist...... @dezynmakeoverbyshikhajain #makeupartist #independenceday #eyemakeup #tricolourmakeup #flagmakeup #ludhianamakeupartist #flag🇮🇳🇮🇳 #muamakeup #makeupartist

A post shared by Mom's__princess (@urz__mahi) on

5. स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह का आइमेकअप भी काफी अच्छा लगता है। इसमें केसर, हरा और सफेद रंग का इस्तेमाल किया है और नीले रंग के लिए ब्लू लेंसेज़ पहने हैं। (Instagram: urz__mahi)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.