Move to Jagran APP

Priyanka Chopra's Hair Secret: प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत बालों के पीछे है ये हेयर पैक!

Priyanka Chopras Hair Secret इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए बालों का एक ट्रीटमेंट शेयर किया था। प्रियंका ने ये भी बताया कि ये नुस्खा उनकी मां का बताया है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Mon, 27 Apr 2020 05:12 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 05:12 PM (IST)
Priyanka Chopra's Hair Secret: प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत बालों के पीछे है ये हेयर पैक!
Priyanka Chopra's Hair Secret: प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत बालों के पीछे है ये हेयर पैक!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Priyanka Chopra's Hair Secret: प्रियंका चोपड़ा आजकल अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रह रही हैं, लेकिन वहां भी वह किसी न किसी तरीके से भारत से जुड़ी रहती हैं। चाहे भारतीय त्योहार मनाना हो, लॉकडाउन के दौरान घर पर साड़ी पहनना हो या फिर खूबसूरत बालों के लिए देसी नुस्खें अपनाने हों। प्रियंका अपने देश से प्यार को जताना नहीं भूलतीं। भारतीय खाने और कपड़ों के अलावा ये एक्ट्रेस घरेलू नुस्खों को भी अपनाती हैं। 

loksabha election banner

हाल ही में इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए बालों का एक ट्रीटमेंट शेयर किया था। प्रियंका ने ये भी बताया कि ये नुस्खा उनकी मां का बताया है। प्रियंका ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "ब्यूटी टिप्स आज़माने के लिए शायद लॉकडाउन से बेहतर वक्त और नहीं मिलेगा।"

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A few years ago I shared some DIY beauty hacks with @voguemagazine. Seems like a good time to dust these off to try during quarantine. This is a recipe for a hair treatment that my mom taught me, and her mom taught her. Full Fat Yogurt, 1 tsp honey, 1 egg. Let it sit in your hair for 30 min and rinse with warm water.⁣ ⁣ Disclaimer: while this works wonders (for me), it doesn’t smell the best. You may need to shampoo twice to remove all the yogurt, and then condition as usual.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वीडियो में प्रियंका ने एक बाउल में एक अंडे के साथ एक छोटा चम्मच शहद और दही मिलाया। ये हेयर पैक देखने में काफी आम सा लग रहा है, लेकिन ये आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दही लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है, जो सिर को साफ करने और उससे डेड सेल्स को निकालने में मदद करता है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो शहद उन्हें नई जान दे सकता है। शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों का टूटना रोकता है, साथ ही उन्हें मुलायम बनाता है।

हालांकि, इस हेयर पैक में सबसे ज़रूरी है अंडा। अंडे में प्रोटीन, वीटामिन, बायोटिन और फोलेट होता है, जो बालों को हेल्दी बनाते हैं।

ये हेयर मास्क प्रियंका का मनपसंद है, लेकिन उन्होंने इस वीडियो के साथ ये भी लिखा है कि ये मास्क काफी बदबूदार हो सकता है, इसलिए बालों को कम से कम दो बार धोएं, ताकि बदबू बालों से चली जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.