Move to Jagran APP

Year Ender 2019: इस साल छाए रहे ये 5 मेकअप ट्रेंड्स, आप भी ज़रूर करें इन्हें ट्राई!

Year Ender 2019 अल्टीमेट नो मेकअप लुक एलीगेंट आईशैडो और कई तरह के ट्रेंडी लुक्स चाहती हैं तो ज़रूर आज़माएं इन आसान और ट्रेंडी मेकअप टिप्स को।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 08:40 AM (IST)
Year Ender 2019: इस साल छाए रहे ये 5 मेकअप ट्रेंड्स, आप भी ज़रूर करें इन्हें ट्राई!
Year Ender 2019: इस साल छाए रहे ये 5 मेकअप ट्रेंड्स, आप भी ज़रूर करें इन्हें ट्राई!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Year Ender 2019: सर्दियों के इस मौसम में वाइन, बरगंडी, डार्क रेड लिप्सटिक और ब्लैक आइलाइनर के साथ बोल्ड, वाइब्रेंट रंगों को इस बार आज़माएं। अपने पार्टी मेकअप लुक को सबसे अलग रखें। इसके लिए आपको ग्रीन, ऑरेंज या फिर लाल जैसे भड़कीले रंग और चमकते हुए लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करना होगा। अल्टीमेट नो मेकअप लुक से लेकर ट्रेंडी आइशैडो तक आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे आसान स्टेप्स जिनकी मदद से आप कैसा भी ब्यूटी लुक पा सकती हैं।     

loksabha election banner

परफेक्ट लुक के लिए 2019 के इन 5 बेस्ट मेकअप ट्रेंड को फोलो करें:

चार्मिंग स्मोकी आइ लुक

 

View this post on Instagram

👉 @azra_caylana 👈 For more great makeup shots follow @azra_caylana a makeup blogger and creator with amazing beautytips 👄 💄 CREDITS: 👉 @underrated_rising_mua_stars 👉 @azra_caylana (profile picture credit) follow for more makeup post and more inspiring looks + opportunity to get featured. @bydanielleathena (credit for the amazing looks in this post) ................ ———————————————- ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ SUPPORT THESE TALENTED BEAUTIES ❤️ WANT TO GET FEATURED FOR FREE? Read our bio.. . ❤️ @underrated_rising_mua_stars ❤️ #blackeyeshadow #benefitcosmetics #smokeyeye #cutcreasetutorial #lashextensions #makeupgoals #makeuptrends #makeuplife #makeuppage #makeuptime #glam #beauty #eyebrows #eyeshadow #eyeliner #eyemakeup #eyelashes #wakeupandmakeup #makeup #makeuptutorial #makeupart #makeupideas #makeupinspo #makeuptutorials #makeupartistworldwide #makeuponpoint #makeupartist #makeuponfleek #makeupoftheday #trending

A post shared by UNDERRATED MUAs & MAKEUP IDEAS (@underrated_rising_mua_stars) on

न्यूड लिप्सटिक के साथ, ये डार्क स्मोकी आइ मेकअप लुक काफी आकर्षक लगता है। ये हॉट के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगता है। ये लुक किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट लगता है। इसमें आखों पर ब्लैक रंग का आइलाइनर लगाएं। आइलिड पर गोल्ड शेड लगाएं। इसे ब्लेंड करने के लिए आइशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें। काजल के साथ आप हल्का सा ग्रे रंग का काजल भी लगता सकती हैं और अंत में परफेक्ट स्मोकी लुक के लिए इसे स्मज कर दें।

ग्लिट्री आइ मेकअप

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अदाकार हैं जिन्होंने इस साल मेटैलिक शेड्स से लेकर आंखों पर ग्लिटर तक, हर तरह का ब्यूटी ट्रेंड ट्राई किया है। शिमरी मेकअप भले ही देखने में बेहद आकर्षक लगता हो, लेकिन इसे कैरी करना आसान नहीं है। अगर आपको भी शिमरी आईज़ पसंद हैं तो ऐसे करें इसे ट्राई।

-इसके लिए आंखों पर पहले प्राइमर लगाएं। 

-इसके बाद बेस के लिए कोई भी रंग लगाएं।

-अगर आपको ग्लिट्री आइज़ स्मोकी आइज़ के साथ चाहिए तो पहले ब्लैक या ब्राउन आइशैडो लगाएं।

-इसके बाद ग्लिटर लगाएं।

-इस मेकअप में सबसे पहले आइमेकअप कर लें ताकि ग्लिटर आपके चेहरे गिरे भी तो कंसीलर से छिप जाए।  

कैट-आइ मेकअप लुक

 

View this post on Instagram

I got that sunshine in my pocket Got that good soul in my feet #photo #selfie #makeup #makeupbyme #cateyeliner #mood #morena #norvinavol2 #contouring #tan #sunsetinspired #beauty #smile #abhluminousfoundation #abhbrows

A post shared by Carolina Nieto Maldonado (@carol_nieto20) on

आप कलरफुल स्मोकी आइज़ भी कर सकती हैं। बस इसके साथ आपको कैट-आइ लाइनर भी करना होगा। एक बात का ध्यान रखें कि फेक पलकें ज़्यादा भारी न हों। बेहतर यही है कि हल्की पलकों का इस्तेमाल करें। किसी भी पार्टी के लिए ये मेकअप लुक परफेक्ट है। 

इसके लिए सबसे पहले आइलिड पर प्राइमर लगाएं, जो आइशेडो लगाने से पहले स्मूथ बेस देता है। इसके बाद आइलिड पर अपनी पसंद का आइशैडो लगा लें। एक बात का ध्यान रखें कि अपने आइलाइनर की दिशा में ही आइशैडो को लगाएं। कैट-आइ लुत के लिए आप किसी भी रंग के आइशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ऑरेंज रंग सबसे अच्छा लगता है।

पॉप आइलाइनर लुक

 

View this post on Instagram

You asked, we listened! Liquid eyeliners are here in 12 gorgeous colours! 😘 #lushmakeup #lushcommunity #lusheyeliners #colouredeyeliner #rainboweyes

A post shared by Meg Edwards (@megatlush) on

इस साल कलर्ड आइलाइनर मेकअप ट्रेंड में छाया रहा। आप इसके लिए कई तरह के पॉप ब्राइट रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का लाइनर आपको कॉन्सर्ट या फिर फैशन वीक का लुक देगा। बाज़ार में रंगबिरंगा आइलाइनर कई रंगों में आता है। हालांकि, इसके लिए आपको महंगे आइलाइनर खरीदने की ज़रूरत नहीं है। हम बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी ये लुक पा सकते हैं।

किसी भी पेंसिल आइलाइनर से आप जेल लाइनर बना सकती हैं। इसके लिए आपको माचिस या लाइटर की ज़रूरत पड़ेगी। पेंसिल के टिप को जलाकर आप जेल बना सकती हैं। सफेद लाइनर को आइलिड पर लगा लें ताकि कोई भी रंग आसानी से नज़र आए। 

ग्लोइंग, नैचुरल मेकअप लुक

 

View this post on Instagram

My favorite makeup look just went live on my channel! Hit the link in my bio 😼😇 ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ Products used: @benefitcosmetics Precisely my brow pencil no.3 + @westbarnco Soap brows @fentybeauty Pro Filt’r hydrating primer @makeupforeverus HD stick foundation @lorealmakeup infallible Full wear concealer @hudabeautyshop TanTour contour & bronzing cream @benefitcosmetics Hoola Bronzer @milanicosmetics luminoso blush @sigmabeauty Enchanted eyeshadow palette @fentybeauty FlyLiner @velourlashesofficial Sinful Lashes @maccosmetics Stripdown liner @hudabeauty Staycation matte lipstick ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀ #hudabeauty #hudabeautyshop #soapbrows #cateyelashes #cateyeliner #wingedliner #eyelinertutorial #velourlashes #maccosmetics #fentybeauty #fentyfoundation #fentyface #benefitbrows #benefitbrowbar #benefitcosmetics #milanicosmetics #lorealmakeup #lorealinfallible

A post shared by Kristina 🖤 (@kristinaxmakeup) on

अगर आपको ज़्यादा मेकअप पसंद नहीं है और अपने लुक को नैचुरल रखना चाहती हैं तो ये स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है।  इसके लिए आपको अपनी स्किन से मैचिंग फाउंडेशन लगाना होगा। ताकि आपकी स्किन ग्लो और नैचुरल लगे।

-इसके लिए सबसे पहले पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाएं।

-इसके बाद फाउंडेशन लगाकर ब्लेंड कर लें।

-चेहरे के डार्क स्पॉट या डार्क सर्कल्स को कनसीलर से छिपाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.