Move to Jagran APP

Kareena Kapoor's New Beauty Tip: करीना कपूर की ग्लोइंग त्वचा के पीछे है ये सीक्रेट फेस पैक

Kareena Kapoors Beauty Tip चाहे काफतान हों पुरानी यादगार तस्वीरें या फिर तैमूर की प्यारी तस्वीरें करीना फिल्मों के अलावा अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कई चीज़ें शेयर करती रहती हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 11:18 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 11:18 AM (IST)
Kareena Kapoor's New Beauty Tip: करीना कपूर की ग्लोइंग त्वचा के पीछे है ये सीक्रेट फेस पैक
Kareena Kapoor's New Beauty Tip: करीना कपूर की ग्लोइंग त्वचा के पीछे है ये सीक्रेट फेस पैक

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kareena Kapoor's New Beauty Tip: करीना कपूर खान ने कुछ महीनों पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और तभी से ये एक्ट्रेस फैन्स को अपनी लाइफस्टाइल के दीदार कराती रहती हैं। चाहे वह उनके काफतान हों, पुरानी यादगार तस्वीरें या फिर तैमूर की प्यारी तस्वीरें, ये एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कई चीज़ें शेयर करती रहती हैं।

loksabha election banner

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Summer essentials: Messy bun, Kaftan and homemade masks ✅ PS: Thank you @nishsareen for the best face pack ever ☺️ #HotMess #HomemadeMasks #KaftanSeries

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

39 वर्ष की ये एक्ट्रेस क्वारेंटीन के वक्त अपने फैन्स को ब्यूटी और फैशन गोल्स भी दे रही हैं। कुछ दिन पहले करीना ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने काफतान ड्रेस पहनी है और फेस पैक लगाया है। इस फेस पैक के लिए करीना ने अपनी दोस्त निशा सरीन को श्रेय दिया है। जिसके बाद उनकी दोस्त निशा ने इस पैक को कैसे बनाना है ये भी बताया।

उन्होंने करीना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''शुक्रिया करीना कपूर खान, इसे इस्तेमाल करने के लिए और पसंद करने के लिए। जो लोग ये जानना चाहते हैं कि इस पैक में क्या है, तो आपको बता दूं कि इसे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको चाहिए:

दो बड़े चम्मच चंदन का पाउडर

दो बूंदें विटामिन-ई

चुटकी भर हल्दी

इन सभी चीज़ों को दूध के साथ मिला लें और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। इस फेस पैक से आपकी त्वचा साफ, मुलायम और ग्लो करेगी। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Thank you @kareenakapoorkhan for using and loving the pack. For all those who are wondering about the ingredients....it’s a simple recipe ... 2 tbs of sandalwood 2 drops of vitamin E Pinch of turmeric Tie the ingredients together with milk. Leave on for 20 mins. Your skin will feel super clean, soft and hell ya.... you will GLOW. P.S - Watch this space for more masks.

A post shared by Nisha Sareen (@nishsareen) on

इस फेस पैक में सबसे अहम चीज़ है चंदन पाउडर, जिसका इस्तेमाल कई फेस पैक्स में किया जाता है। चंदन आपकी त्वचा के लिए किसी जादू से कम नहीं है। ये एंटीसेप्टिक होने के साथ एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होती है। चाहे त्वचा में जलन या फिर पिंपल्स ही क्यों न हों, चंदन आपकी त्वचा को आराम पहुंचाता है। सनटैन और सनबर्न की समस्या भी दूर करता है। 

वहीं, हल्दी भी फेसपैक्स में ज़रूर मिलाई जाती है। एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर हल्दी त्वचा को ग्लो देने के साथ इससे जुड़े समस्याओं को दूर करती है और चेहरे की रंगत को सुधारती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.