Move to Jagran APP

Krishna Janmashtmi 2019 Mehndi Design: मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ

Krishna Janmashtmi 2019 Mehndi Design मेहंदी लगाना हर एक मौके पर शुभ माना जाता है। जन्माष्टमी के शुभ दिन भी आप अपने हाथों को इन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स से सजा सकती हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Thu, 22 Aug 2019 10:53 AM (IST)Updated: Sat, 24 Aug 2019 10:54 AM (IST)
Krishna Janmashtmi 2019 Mehndi Design: मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ
Krishna Janmashtmi 2019 Mehndi Design: मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ

Krishna Janmashtmi 2019 Mehndi Design: मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार का खास हिस्सा है इसलिए तीज से लेकर करवाचौथ, रक्षाबंधन और भी दूसरे फेस्टिवल में तरह-तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स से वो अपने हाथों को सजाती हैं। रक्षाबंधन के बाद मनाया जाने वाला जन्माष्टमी पर्व भी हिंदुओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिसकी धूम देश-विदेश तक देखने को मिलती है। भगवान की साज-सज्जा के साथ महिलाएं खुद भी पूरा श्रृंगार करती हैं। तो नए-नए कपड़ों, गहनों के अलावा मेहंदी के ये खूबसूरत डिज़ाइन्स लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद।  

loksabha election banner

Pic Credit- skmhenna / Instagram

हथेलियों का बैक ज्यादा हाइलाइट होता है तो आप पूरे हाथों को इस तरह की डिज़ाइन से भर सकती हैं जो बहुत ही खूबसूरत लुक देंगी। फ्लोरल से लेकर जाली, बेल हर तरह के पैटर्न इसे खूबसूरत बनाने के लिए किया जा सकता है इस्तेमाल। 

ऑनलाइन मेंहदी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Pic Credit- officialhennaqueen / Instagram

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हथेलियों को कुछ इस तरह के डिज़ाइन्स से सजा सकती हैं। मेहंदी से भरे हाथ खूबसूरत दिखने के साथ ही आपको शीतलता भी प्रदान करते हैं।  

Pic Credit- zuhassan / Instagram

क्यों न इस जन्माष्टमी कुछ अलग तरह से तैयार हों। दोनों हाथों की जगह एक ही हाथ में मेहंदी लगाएं और इसे पूरा भरें। कुछ इस तरह का लुक मिलेगा। 

Pic Credit- hennainspo_ / Instagram

मेहंदी का बैंगल डिज़ाइन लेटेस्ट पॉपुलर डिज़ाइन है जिससे आप हाथ के पिछले हिस्से को सजा सकती हैं। उंगलियों और कलाइयों पर इस तरह के डिज़ाइन बहुत जंचेगा।

Pic Credit- hennaattoronto10/ Instagram

अगर आपको मेहंदी लगाने नहीं आती तो हथेलियों के बीचों-बीच इस तरह का सिंपल डिज़ाइन भी लगाया जा सकता है जो जन्माष्टमी के मौके पर कहीं से भी आपकी खूबसूरती को फीका नहीं होने देगा।

Pic Credit- henna_viena / Instagram

अरेबियन टच देते हुए हाथों को कुछ इस तरह के डिज़ाइन से भरें। फ्लोरल पैटर्न मेहंदी का एवरग्रीन ट्रेंड है। तरह -तरह के फूलों के डिज़ाइन्स से सजाएं अपने हाथ।

 

Pic Credit- mehendi_tricks / Instagram


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.