Move to Jagran APP

Republic Day 2020 Outfit: साड़ी से लेकर सफेद सूट तक, गणतंत्र दिवस के लिए इन सितारों से लें टिप्स

Republic Day 2020 Outfit सफेद कुर्ते से लेकर पारंपरिक नारंगी या हरे रंग की साड़ी तक इस बार गणतंत्र दिवस पर आप भी कर सकते हैं इन कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 03:00 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 03:00 PM (IST)
Republic Day 2020 Outfit: साड़ी से लेकर सफेद सूट तक, गणतंत्र दिवस के लिए इन सितारों से लें टिप्स
Republic Day 2020 Outfit: साड़ी से लेकर सफेद सूट तक, गणतंत्र दिवस के लिए इन सितारों से लें टिप्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Republic Day Outfit: हर साल 26 जनवरी को भारत नें गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इसेस कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप देश के किस राज्य से है, या आपकी राजनीतिक विचारधाराएं क्या हैं, इस दिन को देश भर में ज़ोरो-शोरो से मनाया जाता है।   

loksabha election banner

अलग-अलग लोगों के इस दिन को मनाने के लिए अलग सोच, आइडियाज़, जज़्बा होता है। कुछ लोगों को इस दिन गणतंत्र दिवस की परेड देखने में मज़ा आता है, तो कुछ लोग दिन भर देशभक्ति के गीत सुनते हैं या फिर फिल्में देखते हैं। हालांकि, फैशन के प्रेमियों के लिए ये दिन अपना स्टाइल फ्लॉन्ट करने का होता है। 

गणतंत्र दिवस पर एक चीज़ जो सभी को एक करती है वह है झंड़े का तिरंगा रंग। फैशन के शौक़ीन सभी लोग नारंगी, सफेद, हरे और नीले रंग को मिलाकर कपड़े पहनते हैं। अगर आप भी इस बार 26 जनवरी को कुछ खास पहनने का सोच रही हैं लेकिन फैसला नहीं कर पा रही हैं, तो परेशान न होंए। हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे आइडियाज़ जिन्हें आप आज़मा सकती हैं।

हमेशा ट्रेंड में रहता है सफेद कुर्ता

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

I can’t believe it’s been a year since everyone met Mukku for the first time. Kedarnath has been and will always remain an integral part of me. 👥Thank you @gattukapoor and @kanika.d for making me meet, imbibe and portray Mukku 🙏🏻 @sushantsinghrajput I truly appreciate all that you did to support me and help me consistently throughout this journey, I couldn’t have asked for a better Pithoo to carry me through all of this! Thank you Tushar Sir for shooting this film with so much love 💓 @jehanhanda thank you for constantly having your eyes on me and always having my back 🤗 And thank you to all the people that have accepted me, given me so much love and allowed me to be a humble part of the Indian film industry for a year now! 🎥 🎞 🍿 #jaibholenath

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

अगर आपको भी सफेद कुर्ता पसंद है तो इसे स्टाइल करने के तरीके आप बॉलीवुड की नई फैशनिस्टा सारा अली खान ने सीख सकती हैं। सारा का पारंपरिक कपड़ों से लगाव छिपा नहीं है, वह अक्सर सलवार कुर्ते में नज़र आ जाती हैं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

New look of #SaraAliKhan Photos by @123teluguofficial @viralbhayani

A post shared by Sara Ali Khan Fc ✨ (@saraaliikkhan) on

नारंगी या हरे रंग की साड़ी

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

1.3 billion hearts, 1 emotion = "INDIA". From one PROUD INDIAN, wishing you all Happy Independence Day! #JaiHind #VandeMataram #IndependenceDay #pride #india #salute #motherland

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने खास मौकों के लिए नारंगी साड़ी चुनी है। अगर आप भी इस बार गणतंत्र दिवस पर मोनोटोन रंग की साड़ी पहनना चाह रही हैं तो नारंगी और हरे रंग से बेहतर और क्या हो सकता है। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

𝐒𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 ⁣⁣⁣⁣⁣ I𝘵 𝘩𝘢𝘴 𝘣𝘦𝘦𝘯 𝘰𝘷𝘦𝘳 70 𝘺𝘦𝘢𝘳𝘴 𝘴𝘪𝘯𝘤𝘦 𝘐𝘯𝘥𝘪𝘢 𝘣𝘦𝘤𝘢𝘮𝘦 𝘪𝘯𝘥𝘦𝘱𝘦𝘯𝘥𝘦𝘯𝘵, 𝘣𝘶𝘵 𝘸𝘰𝘮𝘦𝘯, 𝘸𝘩𝘰 𝘤𝘰𝘯𝘴𝘵𝘪𝘵𝘶𝘵𝘦 49 𝘱𝘦𝘳𝘤𝘦𝘯𝘵 𝘰𝘧 𝘵𝘩𝘦 𝘤𝘰𝘶𝘯𝘵𝘳𝘺’𝘴 𝘱𝘰𝘱𝘶𝘭𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯, 𝘢𝘳𝘦 𝘴𝘵𝘪𝘭𝘭 𝘴𝘵𝘳𝘶𝘨𝘨𝘭𝘪𝘯𝘨 𝘸𝘪𝘵𝘩 𝘪𝘴𝘴𝘶𝘦𝘴 𝘴𝘶𝘤𝘩 𝘢𝘴 𝘴𝘢𝘧𝘦𝘵𝘺, 𝘮𝘰𝘣𝘪𝘭𝘪𝘵𝘺, 𝘦𝘤𝘰𝘯𝘰𝘮𝘪𝘤 𝘪𝘯𝘥𝘦𝘱𝘦𝘯𝘥𝘦𝘯𝘤𝘦, 𝘣𝘪𝘢𝘴, 𝘢𝘯𝘥 𝘱𝘢𝘵𝘳𝘪𝘢𝘳𝘤𝘩𝘺.⁣⁣⁣⁣⁣ 𝘐 𝘴𝘢𝘭𝘶𝘵𝘦 𝘵𝘩𝘦 𝘸𝘰𝘮𝘦𝘯 𝘰𝘧 𝘺𝘦𝘴𝘵𝘦𝘳𝘥𝘢𝘺, 𝘵𝘰𝘥𝘢𝘺 𝘢𝘯𝘥 𝘵𝘰𝘮𝘰𝘳𝘳𝘰𝘸. ⁣⁣⁣⁣⁣ 𝘈𝘭𝘴𝘰, 𝘐 𝘴𝘢𝘭𝘶𝘵𝘦 𝘵𝘩𝘦 𝘴𝘢𝘤𝘳𝘪𝘧𝘪𝘤𝘦𝘴 𝘮𝘢𝘥𝘦 𝘣𝘺 𝘰𝘶𝘳 𝘧𝘳𝘦𝘦𝘥𝘰𝘮 𝘧𝘪𝘨𝘩𝘵𝘦𝘳𝘴 𝘢𝘯𝘥 𝘴𝘰𝘭𝘥𝘪𝘦𝘳𝘴 𝘸𝘩𝘰 𝘮𝘢𝘥𝘦 𝘵𝘩𝘦 𝘥𝘳𝘦𝘢𝘮 𝘰𝘧 𝘪𝘯𝘥𝘦𝘱𝘦𝘯𝘥𝘦𝘯𝘵 𝘐𝘯𝘥𝘪𝘢 𝘢 𝘳𝘦𝘢𝘭𝘪𝘵𝘺. 𝘐 𝘤𝘦𝘭𝘦𝘣𝘳𝘢𝘵𝘦 𝘵𝘩𝘦 𝘣𝘳𝘢𝘷𝘦𝘳𝘺 𝘰𝘧 𝘰𝘶𝘳 𝘢𝘯𝘤𝘦𝘴𝘵𝘰𝘳𝘴 𝘢𝘯𝘥 𝘵𝘩𝘦𝘪𝘳 𝘨𝘪𝘧𝘵 𝘰𝘧 𝘧𝘳𝘦𝘦𝘥𝘰𝘮.⁣⁣⁣⁣⁣ 𝙇𝙤𝙣𝙜 𝙢𝙖𝙮 𝙤𝙪𝙧 𝙛𝙡𝙖𝙜 𝙬𝙖𝙫𝙚! ⁣⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣ 𝙃𝙖𝙥𝙥𝙮 73𝙧𝙙 𝙄𝙣𝙙𝙚𝙥𝙚𝙣𝙙𝙚𝙣𝙘𝙚 𝘿𝙖𝙮!⁣⁣⁣⁣⁣ - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ 👗 Saree @suta_bombay⁣⁣⁣⁣ 💄 Make up & hair @makeoversbypreetigupta_7 ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ 🇮🇳 Concept and styling @soundaryathakur⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ 📸 Photography @snapfactory_studio ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ _____________________________________________________⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ #independenceday #independenceday2019 #happyindependenceday #15august #india #indian #proudindian #indialove #incredibleindia #jaihind #happyindependencedayindia #tricoloursaree #indiansaree #sutabombay #independentwomen #womenempowerment #salutetowomen #indianflagcolors #indianflag #ashokachakra #tiranga #15august1947 #freedom #indianarmy #indiansoldiers #73rdindependenceday #nationalism #indianfashionblogger #soundaryathakur #formocloset

A post shared by Soundarya Thakur Official (@soundaryathakur) on

लंबा स्कर्ट

अगर आप पारंपरिक कपड़ों से हटकर कुछ कैज़ुअल पहनना चाहती हैं तो ग्रीन, सफेद और नारंगी रंग के लंबे स्कर्ट के साथ टी-शर्ट पहन सकती हैं। ये न सिर्फ सबसे अलग लगेगा बल्कि आप गणतंत्र दिवस के रंग में भी दिखेंगी।

एक्सेसरीज़ भी हैं ज़रूरी 

आप चाहे कपड़े कैसे भी चुनें, लेकिन उस लुक को एक्सेसरीज़ ही पूरा कर सकती हैं। आपको आजकल मार्केट में भी 'आइ लव इंडिया' वाले लॉकेट या ब्रेसलेट मिल जाएंगे। इसके अलावा आप बैग, हेडबैंड्स या फिर फुटवियर से भी लुक पूरा कर सकती हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.