Move to Jagran APP

Independence Day 2020 Outfit: साड़ी से लेकर सूट तक, स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट देसी लुक के टिप्स

Independence Day 2020 Outfit सफेद कुर्ते से लेकर पारंपरिक नारंगी या हरे रंग की साड़ी तक इस बार स्वतंत्रता दिवस पर आप भी कर सकते हैं इन कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 01:58 PM (IST)Updated: Fri, 14 Aug 2020 02:28 PM (IST)
Independence Day 2020 Outfit: साड़ी से लेकर सूट तक, स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट देसी लुक के टिप्स
Independence Day 2020 Outfit: साड़ी से लेकर सूट तक, स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट देसी लुक के टिप्स

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Independence Day 2020 Outfit: 15 अगस्त का दिन हर साल भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप देश के किस राज्य से है, या आपकी राजनीतिक विचारधाराएं क्या हैं, इस दिन को देश भर में ज़ोरो-शोरो से मनाया जाता है।    

loksabha election banner

हर एक इंसान का इस दिन को मनाने के लिए एक अलग सोच, आइडियाज़ और जज़्बा होता है। कुछ लोगों को इस दिन स्वतंत्रता दिवस का जश्न टीवी पर देखने में मज़ा आता है, तो कुछ लोग दिन भर देशभक्ति के गीत सुनते हैं या फिर फिल्में देखते हैं। हालांकि, फैशन के प्रेमियों के लिए ये दिन अपना स्टाइल फ्लॉन्ट करने का होता है। 

स्वतंत्र दिवस पर एक चीज़ जो सभी को एक करती है वह है झंड़े का तिरंगा रंग। फैशन के शौक़ीन सभी लोग नारंगी, सफेद, हरे और नीले रंग को मिलाकर कपड़े पहनते हैं। अगर आप भी इस बार 26 जनवरी को कुछ खास पहनने का सोच रही हैं लेकिन फैसला नहीं कर पा रही हैं, तो परेशान न होंए। हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे आइडियाज़ जिन्हें आप आज़मा सकती हैं।

हमेशा ट्रेंड में रहता है सफेद कुर्ता

 

View this post on Instagram

Zoe kar rahi hai theatre mein Intezaar ⏰ Dekhna na bhule #LoveAajKal iss baar❤️ Meliye humse screen ke uss paar 📺 Go to any cinema- close or far! 🍿🎈 🕊🕊🕊

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

अगर आपको भी सफेद कुर्ता पसंद है तो इसे स्टाइल करने के तरीके आप बॉलीवुड की नई फैशनिस्टा सारा अली खान ने सीख सकती हैं। सारा का पारंपरिक कपड़ों से लगाव छिपा नहीं है, वह अक्सर सलवार कुर्ते में नज़र आ जाती हैं। 

 

View this post on Instagram

White Night 🤍🤍🤍 #familycelebration #weddingdiaries Outfit - @manishmalhotra05 @mmalhotraworld Jewellery - @beganijewels @goenkaindia Styled - @tanghavri MuH - @kritikagill Photography - @mohitvaru

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

नारंगी या हरे रंग की साड़ी

 

View this post on Instagram

“don’t ever say you are sorry for ‘being caught in the moment’.Because,at that moment,that is exactly where you wanted to be”-Cody W

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने खास मौकों के लिए नारंगी साड़ी चुनी है। अगर आप भी इस बार गणतंत्र दिवस पर मोनोटोन रंग की साड़ी पहनना चाह रही हैं तो नारंगी और हरे रंग से बेहतर और क्या हो सकता है। अगर आपके पास इस रंग की साड़ी नहीं है, तो आप इससे मिलते जुलते रंग भी पहन सकती हैं।

लंबा स्कर्ट

 

View this post on Instagram

🌺🌼🌸🌈☀️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

अगर आप पारंपरिक कपड़ों से हटकर कुछ कैज़ुअल पहनना चाहती हैं तो ग्रीन, सफेद और नारंगी रंग के लंबे स्कर्ट के साथ टी-शर्ट पहन सकती हैं। ये न सिर्फ सबसे अलग लगेगा बल्कि आप गणतंत्र दिवस के रंग में भी दिखेंगी।

 

View this post on Instagram

Photo cred: @sharansharma Joke cred: @tanisharsantoshi

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

एक्सेसरीज़ भी हैं ज़रूरी 

 

View this post on Instagram

Festive 💖💫✨ . Outfit - @payalpratap Jewellery - @shopviolla Styled - @eshaamiin1 #diwali #indiantraditions #puja

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

आप चाहे कपड़े कैसे भी चुनें, लेकिन उस लुक को एक्सेसरीज़ ही पूरा कर सकती हैं। आपको आजकल मार्केट में भी 'आइ लव इंडिया' वाले लॉकेट या ब्रेसलेट मिल जाएंगे। इसके अलावा आप बैग, हेडबैंड्स या फिर फुटवियर से भी लुक पूरा कर सकती हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.