Move to Jagran APP

Jewellery Ideas For Wedding: सगाई से लेकर रिसेप्शन तक ट्राइ करें ये खूबसूरत जूलरीज़!

Jewellery Ideas For Wedding अगर आप खुश फैशन कॉनशियस हैं और आपकी शादी को कुछ ही दिन बाकी हैं तो आपको खुश करने के लिए हम कुछ आइडियाज़ लेकर आए हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 04:42 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 01:21 PM (IST)
Jewellery Ideas For Wedding: सगाई से लेकर रिसेप्शन तक ट्राइ करें ये खूबसूरत जूलरीज़!
Jewellery Ideas For Wedding: सगाई से लेकर रिसेप्शन तक ट्राइ करें ये खूबसूरत जूलरीज़!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Jewellery For Wedding: हर दुल्हन की यही ख्वाहिश होती है कि अपनी शादी और उसके फंक्शन्स में सबसे जुदा और खूबसूरत लगे। कपड़ों से लेकर, मेकअप, जूतों और जूलरी तक, हर चीज़ इस खास मौके के लिए खास होती है। लेकिन एक बात से हम सब सेहमत होंगे कि शादी की शोपिंग करना बेहद थकाऊ और मुश्किल काम है, खासकर तह जब आपकी खुद की शादी हो।    

loksabha election banner

चाहे कपड़ें हो या जूलरी शादी की तैयारी करना आसान नहीं है। लेकिन अगर आप खुश फैशन कॉनशियस हैं और आपकी शादी को कुछ ही दिन बाकी हैं तो आपको खुश करने के लिए हम कुछ आइडियाज़ लेकर आए हैं। हम आज बता रहे हैं कि आप अपने हर फंक्शन के लिए किस तरह की जूलरी चुन सकती हैं जो आपके आउटफिट के साथ मैच करें।  

तो शुरुआत करते हैं सगाई से...

 

View this post on Instagram

Katrina Kaif @katrinakaif in Sabyasachi clothing for Diwali. Styled by @tanghavri Assisted by @karishmashaikhh Hair and makeup by @danielcbauer Photo Courtesy: @shotbynuno #Sabyasachi #KatrinaKaif #TheWorldOfSabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

हर शादी की सेलिब्रेशन सगाई की सेरेमनी से शुरू होती है। इस मौके के लिए आप अपनी ड्रेस के साथ स्टेटमेंट जूलरी को ट्राइ कर सकती हैं। स्टेटमेंट जूलरी का फायदा ये होता है कि ये आपके लुक को हेवी नहीं करती और आपको भीड़ में सबसे अलग बनाती है।

हल्दी और महेंदी के लिए जूलरी

 

View this post on Instagram

Unposed, unplugged and authentic. That's what @anushkasharma wanted from her wedding photographs, and that's exactly what we hope to hear from all the brides we shoot. This one image by @shivalichopra is all of that with an icing of beautiful on top. 😍 #bigfatindianwedding #weddedwonderland #wedphotoinspiration #instalove #instawedding #love #bride #indianbride #Virushka #VirushkaWEDDING #viratanushka

A post shared by Stories by Joseph Radhik (@storiesbyjosephradhik) on

आजकल हल्दी और महेंदी के फंक्शन के लिए दुल्हनें फूलों या फिर गोटा जूसरी पहन रही हैं। चाहें फूलों के जूलरी हो या फिर गोटे की आपको ऑनलाइन से लेकर मार्केट तक कई तरह के ऑप्शन्स मिल जाएंगे। यहां तक कि आप अपने दोस्तों के लिए भी हल्की फुल्की फ्लोरल जूलरी ला सकती हैं।

संगीत फंक्शन

संगीत के लिए आपको हल्की जूलरी पहननी चाहिए। खासकर तब जब आप डांस करने का सोच रही हों। भारी जूलरी पहनकर आपको डांस करने में दिक्कत आ सकती है। संगीत के लिए आप डायमंड जूलरी भी पहन सकती हैं।  

ब्राइडल जूलरी

 

View this post on Instagram

Weren't you waiting for more of #Nickyanka pictures?😍 The #AlmostReady shots of our favourite @priyankachopra is driving us crazy! Swipe left for more. {Photo: @storiesbyjosephradhik} {MUA: @mickeycontractor} {Hair Stylist: @hairbypriyanka} {Venue: @umaidbhawanpalace} {Lehenga: @sabyasachiofficial } {Kalire @mrinalinichandralabel }

A post shared by WeddingWire India (@weddingwireindia) on

शादी की जूलरी आपकी सबसे खास होती है। इसे अपने लहंगे या ड्रेस के साथ ध्यान से मैच करते हुए चुनें। माथा पट्टी से लेकर नेकलेस और नथ तक आपको लहंगे से मैच करती हुई जूलरी आसानी से मिल जाएगी। अगर आपका शादी का आउटफिट भारी भरकम है तो जूलरी को हल्का रखें। वहीं, अगर आपका लहंगा या ड्रेस हल्का है तो आप हेवी जूलरी चुन सकती हैं।       

रिसेप्शन के लिए जूलरी     

 

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अपनी शादी का समारोह आप रिसेप्शन से खत्म करते हैं और ज़ाहिर है यहां भी आप छा जाना चाहेंगी। अगर आप अपने रिसेप्शन पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो इसे एक स्टेटमेंट चोकर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वहीं, इयररिंग्ज़ को हल्का और छोटा रखें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.