नई दिल्ली, लाइफ स्टाइल डेस्क। Red Outfits For Newly Weds: बरसों से लाल को दुल्हनों के लिए शूभ रंग माना जा रहा है। ये रॉयल और एलीगेंट शेड हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है। अगर आपकी भी शादी नई-नई या फिर होने वाली है तो इस रंग का एक आउटफिट तो ज़रूर रखें। अगर आप इस रंग को लेकर असमंजस में हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड डीवाज़ के 4 ऐसे लुक जिन पर आप भी फिदा हो जाएंगी।
साड़ी से लेकर सूट्स तक, ग्लैमरेस बॉलीवुड सिलेब्ज़ से लें लाल आउटफिट की प्रेरणा:
ऐश्वर्या राय बच्चन
View this post on Instagram
✨Doha☀️🌹
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Feb 20, 2019 at 2:25pm PST
अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो इस सीज़न ऐश्वर्या की तरह शरारा ट्राई कर सकती हैं। इस एक्ट्रेस ने शरारा पैन्ट्स के साथ भारी-भरकम कढ़ाई वाली कुर्ती को स्टाइल किया था। मनीष मल्होत्रा की इस क्रिएशन को ऐश ने झुमकों के साथ पेयर किया था।
दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
As we celebrate our first wedding anniversary,we seek the blessings of Lord Venkateswara.Thank You all for your love,prayers and good wishes! @ranveersingh
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Nov 13, 2019 at 9:13pm PST
जब बात साड़ियों की हो, तो सिल्क की साड़ियां सालों चलती हैं और साथ ही कभी फैशन से बाहर नहीं जातीं। दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद पहली सालगिराह में भी छा गई थीं। उनकी लाल साड़ी के सभी दीवाने हो गए थे। अगर आपको भी साड़ी पहनने का शौक़ है तो दीपिका की तरह लाल बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्ड जूलरी इसे और एलीगेंट बना देती है।
अथिया शेट्टी
View this post on Instagram
♥️ . Outfit: @anitadongre Choker and earrings: @anitadongrepinkcity Ring: @Gbtbetrue Juttis: @fizzygoblet Clutch: @malagabags Styled by: @chandiniw Assisted by: @styledbystaceycardoz @namrata_h Hmu: @loveleen_makeupandhair @_misheeta. 📷: @divrikhyephoto
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on Oct 8, 2019 at 12:13am PDT
प्री-वेडिंग फंक्शन्स से लेकर भारतीय त्योहारों तक, खास मौकों के लिए लहंगा बिलकुल परफेक्ट रहता है। आप भी मोनोटोन रंग में अथिया की तरह लहंगा ट्राई कर सकते हैं। अथिया के इस आउटफिट में फ्लोरल कढ़ाई भी है।
सोनम कपूर
View this post on Instagram
Firestarter 🧨 For #TheZoyaFactorPromotions Outfit @gulabobyabusandeep Earrings @maheepkapoor for @satyanifinejewels Bracelet and ring: @kapoor.sunita Juttis: @pastelsandpop Beauty @artinayar Hair @alpakhimani Styled by: @rheakapoor Team @vani2790 @manishamelwani @sanyakapoor @malavikachauhan Photographs @alpakhimani thehouseofpixels
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on Sep 14, 2019 at 2:47am PDT
वहीं, अगर आपको साड़ी या लहंगा नहीं पहनना है तो सोनम कपूर की तरह लाल रंग में सूट भी पहन सकती हैं। सोनम ने इस सूट को गोल्ड जूलरी के साथ स्टाइल किया है।