Move to Jagran APP

600 रुपए की साड़ी के बाद इस लोकल स्टोर के सूट में दिखीं Kangana Ranaut...

कुछ दिन पहले जब ये एक्ट्रेस जयपुर के लिए रवाना हो रही थीं तो इन्हें एयरपोर्ट पर एक सिम्पल सी साड़ी पहने स्पॉट किया गया था। कंगना की यह साड़ी कोलकाता से खरीदी गई थी और महज़ 600 रुपए

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 23 Aug 2019 10:15 AM (IST)Updated: Fri, 23 Aug 2019 10:15 AM (IST)
600 रुपए की साड़ी के बाद इस लोकल स्टोर के सूट में दिखीं Kangana Ranaut...
600 रुपए की साड़ी के बाद इस लोकल स्टोर के सूट में दिखीं Kangana Ranaut...

नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut Slays Gota Suit From Local Store: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर अपने कपड़ों की वजह से खबरों में छा गई हैं। कंगना को जयपुर में एक लोकल स्टोर का गोटे कढ़ाई का सलवार-सूट पहने देखा गया।

loksabha election banner

कुछ दिन पहले जब ये एक्ट्रेस जयपुर के लिए रवाना हो रही थीं तो इन्हें एयरपोर्ट पर एक सिम्पल सी साड़ी पहने स्पॉट किया गया था। कंगना की यह साड़ी कोलकाता से खरीदी गई थी और महज़ 600 रुपए की थी।  

कॉटन सलवार सूट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

एक बार फिर कंगना ने लोकल हैंडलूम को बढ़ावा देते हुए डिज़ाइनर कपड़ों की जगह सिम्पल पिंक गोटा सूट में दिखीं। उन्होंने अपने इस स्टाइल को प्यारे से इयररिंग्स और सनग्लासेज़ के साथ स्टाइल किया था। साथ ही अपने सिम्पल लुक में उन्होंने जूतिया और काले रंग का हैंडबैग लिया था। 

 

View this post on Instagram

This is a gota appreciation post. Gota is crafted using an appliqué technique with a strip of gold or silver or various other coloured ribbons of different widths woven in a satin or twill weave. This age-old and incredible technique is a gift of our incredibly talented craftsmen, who are working day and night to create such wearable art. We at Team Kangana Ranaut love the fact that our Queen believes in supporting fashion that is a celebration of handwork and true craft. Spotted her arriving from Jaipur in what could easily be defined as a truly iconic gota salwar salwar look. Fun fact: The suit was sourced locally from the indie stores in Jaipur.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना के ऑफिशियल इंस्टाग्रेम अकाउंट से इसकी तस्वीरें शेयर की गई। इसके साथ लिखा, " यह पोस्ट गोटे के काम की सराहना करने के लिए किया गया है। गोटा को बुनाई की एक तकनीक से बनाया जाता है, इसमें गोल्ड, सिल्वर या अलग-अलग रंग के साटन या टवील में तैयार किया जाता है। यह सदियों पुरानी और अविश्वसनीय तकनीक है जो हमारे प्रतिभाशाली कारीगर दिन रात काम मेहनत करके इसे बनाते तैयार करते हैं। कंगना रनौत की टीम को इस बात पर बेहद गर्व है कि हमारी क्वीन ऐसी हस्तकला और शिल्प का समर्थन करने में विश्वास करती हैं। जयपुर से आते वक्त कंगना इस गोटा सूट में नज़र आईं। और आप सबको बता दें कि यह सूट जयपुर के लोकल स्टोर से लिया गया है।"

 

View this post on Instagram

The queen has landed. Retro hair, ox-blood lips, dark sunnies and statement chand balis make for the perfect accessories for this incredible gota ensemble. . . Shades @celine Juttis @needledust Bag @prada Salwar suit locally sourced from Jaipur

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.