Move to Jagran APP

Navratri 2019 Puja Samagri: विधि-विधान से करनी है नौ दुर्गा की पूजा तो इन पूजा सामाग्री कॉम्बो को जरूर खरीदें

Navratri 2019 Puja Samagri ये कॉम्बो उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपने घर से दूर हॉस्टेल में या फिर काम के चलते अलग रहते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 11:06 AM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 01:04 PM (IST)
Navratri 2019 Puja Samagri: विधि-विधान से करनी है नौ दुर्गा की पूजा तो इन पूजा सामाग्री कॉम्बो को जरूर खरीदें
Navratri 2019 Puja Samagri: विधि-विधान से करनी है नौ दुर्गा की पूजा तो इन पूजा सामाग्री कॉम्बो को जरूर खरीदें

नई दिल्ली, जेएनएन। नवरात्री एक ऐसा पावन अवसर है जिसे पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। नवरात्री के 9 दिनों में देवी के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है। जैसा कि हम जानते हैं कि नवरात्री में कुछ ही दिन बाकी हैं। कई लोगों ने अपने घर में नवरात्री में इस्तेमाल होने वाला पूजा का सामान खरीदना भी शुरू कर दिया होगा। नवरात्री पर पूजा के लिए काफी सामान खरीदना पड़ता है। कई बार तो हम कुछ चीजें भूल भी जाते हैं और वो हमें आखिरी समय पर याद आती हैं। लेकिन अगर आपको सभी सामान एक ही थाली या पैकेट में सजा हुआ मिल जाए तो? दरअसरल, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस तरह के कॉम्बो मिलते हैं जिनमें नवरात्री पूजा से संबंधित सभी सामाग्री उपलब्ध होती है। ये कॉम्बो उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपने घर से दूर हॉस्टेल में या फिर काम के चलते अलग रहते हैं।

prime article banner

1. यह एक ऑल इन वन पूजा सामग्री पैक है। इसमें 31 पूजा आइटम हैं। साथ ही इसमें 10 ग्राम का जर्मन सिल्वर कॉइन भी दिया गया है। वैसे तो इसकी MRP 799 रुपये है। लेकिन इसे 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें एक पूजा थाली, धूप, अगरबती, कपूर, मोली, रोली, सिंदूर, रूई बत्ती गोल या लंबी अखंड ज्योत, सुपरी, लॉन्ग, इत्र, शहद, केसर, जनेऊ, गंगा जल, हल्दी, कॉड़ी, चंदन, चावल, कमल गट्टे, मजीठा, जायफल, चांदी वर्क, इलायची, धनिया, पिली सरसों, चम्मच, स्टील की प्लेट, कलावा, हाथ और धूंधरू मौजूद है। Buy Now on Amazon

2. यह पूजा बॉक्स किट है। इसमें 41 चीजें दी गई हैं। वैसे तो इसकी कीमत 1,000 रुपये है। लेकिन इसे 501 रुपये के डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें माता की फोटो, दुर्गा चालीसा, गंगाजल, शहद, कलावा, सुपारी, मिश्री, लोबान, अक्षत, लौंग, इलायची, अगरबती, सिंदूर, जनेऊ, कपूर, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, अष्टगंधा आदि शामिल है। Buy Now on Amazon

3. यह एक पूजा किट है। इसकी MRP 1,350 रुपये है। इसे 821 रुपये के डिस्काउंट के साथ 529 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें माता का पोस्टर, मोली, रोली, मेंहदी, काजल, बत्ती, माता चुन्नी, दुर्गा चालीसा, धूप बत्ती, लाल कपड़ा, सफेद कपड़ा, पीला कपड़ा, जनेऊ, जौं, कपूर, चावल, लौंग और इलायची शामिल है। Buy Now on Amazon


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.