Move to Jagran APP

वैल्यू फॉर मनी लैपटॉप

आज कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप एक जरूरत है। इसके बिना स्टडी अधूरी है। अगर आप लैपटॉप खरीदने के मूड में हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसे ही लैपटॉप, जो न सिर्फ आपके बजट में हैं, बल्कि जिनके फीचर्स भी शानदार हैं। जानिए कुछ ऐसे ही लैपटॉप के बारे में.. लेनोवो जी50-70 स्टूडेंट्स के लिए लेनोवो जी 50-70 लै

By Edited By: Published: Tue, 05 Aug 2014 11:36 AM (IST)Updated: Tue, 05 Aug 2014 11:36 AM (IST)
वैल्यू फॉर मनी लैपटॉप

आज कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप एक जरूरत है। इसके बिना स्टडी अधूरी है। अगर आप लैपटॉप खरीदने के मूड में हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, कुछ ऐसे ही लैपटॉप, जो न सिर्फ आपके बजट में हैं, बल्कि जिनके फीचर्स भी शानदार हैं। जानिए कुछ ऐसे ही लैपटॉप के बारे में..

loksabha election banner

लेनोवो जी50-70

स्टूडेंट्स के लिए लेनोवो जी 50-70 लैपटॉप काफी यूजफुल हो सकता है। इस लैपटॉप की खासियत है कि इसमें फोर्थ जेनरेशन इंटेल कोर आइ-3 प्रोसेसर का ऑप्शन दिया गया है। साथ में 2 जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव दिया है, जो स्टूडेंट्स के असाइनमेंट्स, रिसर्च, प्रेजेंटेशंस, सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट के लिहाज से परफेक्ट है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप की स्क्रीन 15.6 इंच (1366 3768) है। ब्लूटूथ और वाइ-फाइ कनेक्टिविटी के साथ डीवीडी ड्राइव का ऑप्शन भी दिया गया है।

एचपी 450

यह थर्ड जेनरेशन लैपटॉप है। इसमें 2.4 गीगाह‌र्ट्ज का इंटेल कोर आइ 3-3110 एम सीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। इस वजह से लैपटॉप का परफॉर्र्मेस काफी बेहतर है। इसका लुक भी शानदार है। लैपटॉप की बैटरी लाइफ पांच घंटे की है। इसमें 4 जीबी रैम का ऑप्शन दिया है, इसलिए आपको स्पीड से समझौता नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, इसमें 500 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। स्क्रीन 14 इंच की है और रिजॉल्यूशन 1366 3 768 पिक्सल है। इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स 4000 का इस्तेमाल किया गया है और वेब कैम 0.3 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट वेबकैम की वजह से वीडियो चैटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। अगर नेटवर्क ऑप्शन की बात करें, तो इसमें वाइ-फाइ, इथरनेट, ब्लूटूथ वी 4.0 का ऑप्शन दिया गया है। इसका वजन करीब 2250

ग्राम है।

डेल इंस्पिरॉन 11 3137

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर लैपटॉप को कॉलेज में भी कैरी करना पड़ रहा है, तो डेल का इंस्पिरॉन 11 3137 आपके लिए काफी यूजफुल हो सकता है। इसमें 1.4 गीगाह‌र्ट्ज का इंटेल सेलेरॉन 2995 यू प्रोसेसर का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही, इसमें 2 जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव के साथ यह विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें विंडोज 8.1 प्रीलोडेड होता है। एचडी वेबकैम के साथ 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1366 3 768 पिक्सल है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह टचस्क्रीन लैपटॉप है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, इथरनेट, ब्लूटूथ वी 4.0 का ऑप्शन दिया गया है। इसका वजन मात्र 1.4 किलोग्राम है। इसलिए इसे कहीं भी कैरी करना काफी आसान है। टचस्क्रीन होने की वजह से आप टच-सेंट्रिक मॉडर्न यूजर इंटरफेस का भी लुत्फ उठा

सकते हैं।

डेल इंस्पिरॉन 15 3542

यह लैपटॉप स्टूडेंट्स के अलावा, सभी एज के यूजर्स के लिए है। इसमें इंटेल पेंटियम प्रोसेसर का सपोर्ट है। इसमें 4 जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। इस लैपटॉप के जरिए आप ऑनलाइन गेम भी आसानी से प्ले कर सकते हैं। 15 इंच की स्क्रीन होने की वजह से आप मूवी भी एंज्वॉय कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें विंडोज 8.1 प्रीलोडेड आता है। इसलिए विंडोज को लोड करवाने के झंझट से बच जाएंगे। साथ ही, इसमें डीवीडी ड्राइव इनबिल्ड होता है।

आइडियापैड जेड 510

लेनोवो के आइडियापैड जेड 510 में फोर्थ जेनरेशन इंटेल कोर आइ 5 या आइ 7 प्रोसेसर्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम, डेडिकेटेड एनवीडिया ग्राफिक्स, 1 मेगापिक्सल वेबकैम, डुअल यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0 पो‌र्ट्स, माइक्रो एचडीएमआइ, वीजीए, कार्ड रीडर, इथरनेट पोर्ट और एक हाइब्रिड ड्राइव (1 टीबी एचडीडी और 8 जीबी एसएसएचडी) शामिल हैं। इसके अलावा, बैकलिट कीबोर्ड और डुअल जेबीएल स्पीकर्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इसकी बैटरी 6 घंटे तक चलती है।

आसूस एक्स 550सीसी

यह काफी यूजफुल लैपटॉप है। इसमें 15.6 इंच की एचडी एलइडी टच स्क्रीन के साथ 1366 3 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही इसमें, इंटेल कोर आइ 3 (थर्ड जनरेशन) 1.8 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, 4 जीबी रैम, एनवीडिया जीफोर्स जीटी 720एम (2 जीबी) ग्राफिक्स, 500 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव, डीवीडी ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है।

लेनोवो आइडियापैड ए 10

लेनोवो आइडियापैड ए 10 मल्टी मोड हाइब्रिड डिवाइस है। आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। काफी हल्के और पतले इस हाइब्रिड डिवाइस में फुल साइज कीबोर्ड है और 10.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 300 डिग्री तक मुड़ जाता है। स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366 3768 पिक्सल है।?लेनोवो आइडियापैड ए 10 एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें कोर्टेक्स ए 9 क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही, इसमें 0.3 मेगापिक्सल्स का वेबकैम दिया गया है। इसमें 32 जीबी एसएसडी स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआइ पोर्ट, माइक्रो-एसडी कार्ड रीडर और ऑडियो कॉम्बो जैक (हेडफोन और माइक) है। इसका बैटरी बैकअप भी शानदार है।

लेनेवो फ्लेक्स 2

फ्लेक्स 2 की खासियत है कि यह 300 डिग्री तक खुलता है और इसकी वजह से आपके पास इसे दो तरह से ऑपरेट करने का मौका होता है। एक तो लैपटॉप की तरह और दूसरा कीबोर्ड के साथ कंप्यूटर की तरह। इसकी डिजाइनिंग भी बेहतरीन है और फंक्शन भी शानदार है। इस लैपटॉप में आपको कैमरा, फोन कंपैनियन, मोशन कंट्रोल, मैजिक ट्रांसफर और फोटो टच जैसे विशेष सॉफ्टवेयर का सपोर्ट मिलता है। फ्लेक्स 2 में 4 सेल वाली बैटरी है, जो 5 से 6 घंटे तक चल सकती है। इसमें 1.7 गीगाह‌र्ट्ज का इंटेल कोर आइ3 प्रोसेसर, रैम 4जीबी, हार्ड डिस्क ड्राइव 500 जीबी, 14 इंच टचस्क्रीन (1366 3768) आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

आजकल ज्यादातर यूजर्स एंड्रॉयड फोन में कमजोर बैटरी बैकअप की शिकायत करते हैं। इसका कारण डिवाइस की बैटरी का कमजोर परफॉमर्ेंस नहीं, बल्कि यूजर्स द्वारा इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी है। इससे बैटरी ज्यादा तेजी से खर्च होती है,

लेकिन आप थोड़े-बहुत बदलाव करके अपने

एंड्रॉयड फोन की बैटरी बैकअप को आसानी से

बढ़ा सकते हैं।

कम करें स्क्रीन की ब्राइटनेस

आप स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। डिस्प्ले ब्राइटनेस का बैटरी खर्च से सीधा संबंध होता है। ब्राइटनेस का स्तर जितना अधिक होगा, बैटरी बैकअप टाइम उतना ही कम होगा। इसके लिए सेटिंग में जाकर ब्राइटनेस को कम करें या फिर उसे ऑटो मोड में डालें, इससे फोन ज्यादा देर तक चलेगा। अगर आपके स्मार्टफोन में एमोल्ड डिस्प्ले है, तो इससे भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है। बेहतर होगा कि स्मार्टफोन की स्क्रीन थोड़ी डार्क हो, तो कम बैटरी खर्च होगी। डिफॉल्ट में डार्क वॉलपेपर सेट करें और ऐप्स के लिए भी डार्क थीम्स का इस्तेमाल करें।

3जी की जगह वाइ-फाइ

3जी नेटवर्क से बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलती है, लेकिन इससे बैटरी भी तेजी से खर्च होती है। इसके लिए एक ऑप्शन है कि आप 3जी की जगह वाइ-फाइ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि बैटरी भी कम खर्च होगी।

लाइव वॉलपेपर से बचें

एंड्रॉयड फोन में शो होने वाले एनिमेटेड लाइव वॉलपेपर देखने में सुंदर तो लगते हैं, लेकिन इससे फोन की बैटरी बहुत खर्च?होती है। इससे बचने के लिए लाइव वॉलपेपर को डी-एक्टिव कर दें और इसकी जगह बिना लाइव वाले वॉलपेपर या फिर किसी पिक्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके फोन की बैटरी पर कम असर पड़ेगा।

ब्लूटूथ ऑफ रखें

स्मार्टफोन में आजकल मल्टीपल वायरलेस डिवाइस, जैसे- ब्लूटूथ, जीपीएस, वाइ-फाइ की तरह कई ऑप्शन होते हैं। अगर इन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इन्हें ऑफ रखें। अगर सारे फीचर्स नहीं ऑफ रख सकते हैं, तो कम से कम जीपीएस और ब्लूटूथ जरूर ऑफ रखें। ऐसा करके भी स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बढ़ाया जा सकता है।

क्लियर करें ऐप्स

अगर आप कोई ऐप यूज नहीं भी कर रहे हैं, तो यह हो सकता है कि वह बैकग्राउंड में रन कर रहा हो। एंड्रॉयड डिवाइसेज में कई ऐप्स एक साथ रन कर रहे होते हैं। आप फोन के सेटिंग एप्लीकेशंस में जाकर मैनेज एप्लीकेशन या रनिंग ऑप्शन में जाएं। इसकी लिस्ट चेक करके उन ऐप्स को फोर्स स्टॉप या स्टॉप कर दें, जिनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। एंड्रॉयड की तरह आइफोन में ऐप्स मल्टीटास्क नहीं होते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.