Move to Jagran APP

करेंट अफेयर्स

-केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आर्थिक सर्वेक्षण 2014-15, 27 फरवरी 2015 को लोकसभा में पेश किया। इसके अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में देश की विकास दर कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई? -8 प्रतिशत से ज्यादा

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2015 12:01 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2015 10:22 AM (IST)
करेंट अफेयर्स

India

loksabha election banner

-केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आर्थिक सर्वेक्षण 2014-15, 27 फरवरी 2015 को लोकसभा में पेश किया। इसके अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में देश की विकास दर कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई?

-8 प्रतिशत से ज्यादा

-राज्यसभा ने 24 फरवरी, 2015 को सर्वसम्मति से संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश संशोधन विधेयक, 2014 पारित कर दिया। इस विधेयक में किस केेंद्रशासित राज्य की जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल किये जाने का प्रावधान है?

-दादरा और नगर हवेली

-भारत और नेपाल के बीच 8वीं बटालियन स्तर का संयुक्त सैनिक प्रशिक्षण अभ्यास 'सूर्य किरण-VIII' 23 फरवरी, 2015 को कहां शुरू हुआ?

- सालझंडी, नेपाल

-किस उद्योगपति को दक्षिण कैरोलिना मोटर वाहन शिखर सम्मेलन में क्लेमसन विश्वविद्यालय द्वारा ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया?

-रतन टाटा

-फोब्र्स पत्रिका ने 26 फरवरी को एशिया की 50 प्रभावशाली महिला उद्यमियों की सूची जारी की। इसमें कुल कितनी भारतीय महिलाएं शामिल हैं? -6

- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फरवरी 2015 को वर्ष 2015-16 का रेल बजट लोकसभा में पेश किया। इस बार कुल कितने करोड़ रुपये का रेल बजट पेश किया गया?

- 100011 करोड़ रुपये का

Sports

-किसने जेपी पंजाब वारियर्स को पराजित कर हीरो हॉकी इंडिया लीग टूर्नामेंट 2015 का खिताब 23 फरवरी, 2015 को जीता? -रांची रेज

-दुबई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब रोजर फेडरर ने किसे हराकर जीता?

-नोवाक जोकोविक

-इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट में सबसे तेज एक सौ पचास रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

-एबी डिविलियर्स (द अफ्रीका) ने 64 गेदों में

-वल्र्ड कप वन डे क्रिकेट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने वन डे करियर के 8000 रन पूरे किए। साथ ही वह सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के बैट्समैन भी बन गए हैं। उनके बाद 100 से ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला बैट्समैन कौन है?

- वीरेंद्र सहवाग

World

-संयुक्त राज्य अमेरिका में 26 फरवरी 2015 को संघीय संचार आयोग (एफसीसी) ने नेट तटस्थता नियमों को लागू कर दिया। उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने नेट तटस्थता की अवधारणा को स्थापित किया? - टिम वू

-किस कंपनी ने 23 फरवरी, 2015 को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर में फिनमैकेनिका रेल व्यवसाय के अधिग्रहण की घोषणा की?

- हिताची लिमिटेड

-पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति राणा भगवान दास का दिल का दौरा पडऩे से 23 फरवरी 2015 को निधन हो गया। वह किस देश के प्रधान न्यायाधीश रहे थे?

- पाकिस्तान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.