Move to Jagran APP

जीएलए का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 22 को, तैयारियां चरम पर

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 22 दिसबंर को मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2015 03:15 PM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2015 03:30 PM (IST)
जीएलए का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 22 को, तैयारियां चरम पर

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 22 दिसबंर को मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी, श्री नितिन जयराम गड़करी होंगे एवं विषिश्ट अतिथि के रूप में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के कुलपति तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के अध्यक्ष प्रो. रनवीर सिंह उपस्थित रहेंगे।
कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थित विशाल आॅडीटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी द्वारा वर्ष 2015 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 15 गोल्ड मेडल, 14 सिल्वर मेडल और 1580 उपाधियां प्रदान करेंगे। साथ ही एमटेक, एम.फार्म, बी.फार्म सहित बीएससी के 6 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2015 में पीएचडी के 3, एम.फार्म के 9, एम.टेक (मैकेनिकल) 7, एम.टेक (आईसीटी) 5, एम.टेक (सीएस) 27, एमबीए 186, एमसीए 96, एम.एससी (बायोटेक) 23, बीबीए 90, बीसीए 37, बी.काॅम (आॅनर्स) 40, बी.एड. 68, बी.एससी (बायोटेक) 23, बी.फार्म 14, बीटेक (सिविल इंजी.) 152, बीटेक (इलेक्ट्रीकल इंजी.) 46, बीटेक (मैकेनिकल इंजी.) 272, बीटेक (इलेक्ट्राॅनिक एण्ड कम्यूनिकेशन) 230, बीटेक (ईएन) 42, बीटेक (कम्प्यूटर इंजी. एण्ड एप्लीकेशन) के 210 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है।
कुलपति ने बताया कि उपाधियों और स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद विशिष्ट अतिथि एआईयू के अध्यक्ष प्रो. रनवीर सिंह संबोधन देंगे। तत्पष्चात मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गड़करी का दीक्षांत भाशण होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री नारायण दास अग्रवाल करेंगे।
इंसेट
शैक्षिक शोभायात्रा से होगी दीक्षांत समारोह की शुरूआत
दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गड़करी होंगे एवं कार्यक्रम की शुरूआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पष्चात् कुलाधिपति श्री नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोशणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोशणा, राश्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.