Move to Jagran APP

नौकरियों की सौगात

By Edited By: Published: Wed, 25 Dec 2013 05:20 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2013 05:20 PM (IST)
नौकरियों की सौगात

एफएमसीजी: जॉब के लिहाज से एफएमसीजी काफी हॉट सेक्टर माना जाता है। इस सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे लोगों के लिए 2014 बेहतरीन रह सकता है। माईहायरिंगक्लबडॉटकॉम की जॉब रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2014 में करीब 1.5 लाख लोगों को नई नौकरियां मिल सकती हैं। दरअसल, एफएमसीजी का कारोबार अब सिर्फ बडे शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों और गांवों में भी तेजी से फैलने लगा है। फिलहाल भारत में एफएमसीजी का कारोबार 13.1 अरब डॉलर है। इस फील्ड में सेल्स, फाइनेंस, एचआर, सप्लाई चेन, मार्केटिंग, ऑपरेशंस, पर्चेजिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, जनरल मैनेजमेंट आदि से जुडे लोगों की जरूरत होती है। अगर आप सिंपल गे्रजुएट हैं, तो भी इस सेक्टर में जॉब के लिए योग्य हैं, लेकिन एमबीए की डिग्री है, तो करियर में चार चांद लग सकते हैं।

loksabha election banner

हेल्थकेयर : वर्ष 2014 में जॉब देने के मामले में हेल्थकेयर सेक्टर भी पीछे नहींरहने वाला है। सर्वे के मुताबिक, इस सेक्टर में करीब 1.33 लाख लोगों को नई नौकरियां मिल सकती हैं। देखा जाए, तो आज यह क्षेत्र सिर्फ डॉक्टर या नर्स तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि आईटी, हेल्थ इंश्योरेंस, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डिवाइसेज, मेडिकल टूरिज्म, क्लीनिकल रिसर्च, लेबोरेट्री सपोर्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव आदि जैसे क्षेत्र हैं, जहां आप करियर बना सकते हैं। आज इस सेक्टर में डॉक्टर्स और नर्सों के साथ-साथ ट्रेंड प्रोफेशनल्स की भी काफी डिमांड है। एमबीबीएस, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, लैब टेक्नीशियन आदि जैसे कोर्स कर इस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है।

आईटी और आईटीईएस : पिछले कुछ वर्र्षो से आईटी-आईटीईएस सेक्टर का जलवा कायम है। जॉब के लिहाज से इसे काफी हॉट सेक्टर माना जाता है। इस साल आईटी और आईटीईएस में करीब 1.21 लाख लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। एसोचैम की मानें, तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के कारण 2014 में आईटी सेक्टर में नौकरियों के अवसर बढेंगे। भारत का आईटी क्षेत्र सालाना 75 अरब डॉलर का प्रोडक्शन और सर्विस एक्सपोर्ट कर रहा है, जिसमें 60 फीसदी एक्सपोर्ट अमेरिकी बाजार पर निर्भर है। ऐसे में बडी आईटी फ‌र्म्स 2014 में कैंपस रिक्रूटमेंट भी करेंगी। वैसे, इस साल इंफोसिस की योजना 15,000-16,000 लोगों को रिक्रूट करने की है। इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो कंप्यूटर साइंस, एमसीए, बीसीए, हार्डवेयर, नेटवर्किग आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं। कोर्स के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सिस्टम एनैलिस्ट, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर आदि के रूप में जॉब कर सकते हैं।

रिटेल : भारतीय रिटेल सेक्टर का दरवाजा विदेशी कंपनियों के लिए खोले जाने के बाद इस सेक्टर में जॉब की काफी संभावनाएं देखी जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल करीब 86,700 लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। वैसे, भारतीय रिटेल बाजार पर दुनिया भर की कंपनियों की नजर लगी हुई है। एक अनुमान के अनुसार, वर्ष 2015 तक रिटेल कारोबार 785 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। मैकिंजे ऐंड कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल इंडस्ट्री की हिस्सेदारी 2008 में 5 प्रतिशत थी, वहीं 2015 तक बढकर 10-14 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है। यदि आपके पास रिटेल मार्केट की फील्ड में एमबीए की डिग्री या डिप्लोमा है, तो आप सेल्स मैनेजर, स्टोर मैनेजर, एरिया मैनेजर, रीजनल मैनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, मर्र्केडाइज मैनेजर, रिटेल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, स्टोर मैनेजमेंट, असिस्टेंट स्टोर मैनेजर, सेल्स मैनेजमेंट ट्रेनी आदि पदों पर नौकरियां कर सकते हैं।

हॉस्पिटैलिटी : नया साल हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में जॉब की तलाश करने वालों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। इस क्षेत्र में 83,400 लोगों को नई नौकरियां मिल सकती हैं। फिलहाल भारतीय टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर करीब 117.7 बिलियन डॉलर का है, जिसे वर्ष 2022 तक 418.9 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इस उभरते हुए क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल एेंड कैटरिंग मैनेजमेंट, बैचलर डिग्री इन हॉस्पिटैलिटी साइंस, बीएससी होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग साइंस आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, एमएससी इन होटल मैनेजमेंट और एमए इन होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।

बैंकिंग ऐंड फाइनेंस : बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में रिक्रूटमेंट का ट्रेंड इस भी जारी रह सकता है। वर्ष 2014 में बैंकिंग सेक्टर में करीब 61,400 लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में भारतीय अर्थव्यस्था में सुधार होने से जॉब के अवसर बढेंगे। सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों में बैकलॉग वैकेंसीज को भरे जाने का अनुमान भी है। वैसे, सरकारी बैंकों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बैंकों का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे आने वाले समय में युवाओं को करियर बनाने के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। बैंकिंग एवं फाइनेंस में करियर बनाने के लिए इससे रिलेटेड डिग्री, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एमबीए आदि कोर्स कर सकते हैं। वैसे, बैंकों में 12वीं या फिर ग्रेजुएशन के बाद भी करियर बनाया जा सकता है।

मैन्युफैक्चरिंग ऐंड इंजीनियरिंग : मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सेक्टर में जॉब की तलाश करने वालों के लिए यह साल अच्छा रह सकता है। इस सेक्टर में 51,500 लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकिंजे ऐंड कंपनी के मुताबिक, यह सेक्टर वर्ष 2025 तक एक ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगा। इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो इंजीनियरिंग से रिलेटेड बीई, बीटेक आदि कोर्स कर सकते हैं। अगर कुछ नया करने की चाहत है, तो सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक जैसी ट्रेडिशनल फील्ड के अलावा, अब स्पेस टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, न्यूक्लियर फिजिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी, टेलीकॉम टेक्नोलॉजी जैसी नई फील्ड में भी खूब मौके हैं।

एजुकेशन ऐंड कंसल्टिंग : पिछले कुछ वर्षों से एजुकेशन सेक्टर में जॉब की अच्छी संभावनाएं बनी हुई हैं। 2014 में इस क्षेत्र में 42,900 हजार लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। फिक्की और अर्नस्ट ऐंड यंग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत एजुकेशन सेक्टर में लीडिंग ग्लोबल प्लेयर बन सकता है। वर्ष 2015 तक यह सेक्टर 97.03 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। इनवेस्टर रिलेशन सोसायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट एजुकेशन सेक्टर वर्तमान के 35 बिलियन डॉलर से बढकर 2015 तक 45 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। दरअसल, शिक्षा लोगों की बेसिक जरूरत है, इसलिए इस सेक्टर में फ्यूचर भी काफी बेहतर है।

भारत सरकार के अलावा, इंटरनेशनल संस्था, एनजीओ आदि द्वारा एजुकेशन सेक्टर की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही हैं। फील्ड से रिलेटेड बीएड, एमएड, नेट, पीएचडी, एमबीए आदि कोर्स कर आप टीचर, लेक्चरर, करियर काउंसलर, एडमिनिस्ट्रेटर, एडवाइजर, साइकोलॉजिस्ट, लाइबे्ररियन आदि के रूप में काम कर सकते हैं।

मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट: मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट सेक्टर में इस वर्ष करीब 42,800 लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। प्राइसवाटरहाउस कूपर और फिक्की के मुताबिक, हाल के वर्र्षो में मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी तेजी देखी गई है। यह सेक्टर करीब 20 फीसदी की दर से आगे बढ रहा है। यहां मास कम्युनिकेशन, फिल्म मेकिंग आदि जैसे कोर्स कर करियर बना सकते हैं। मास कम्युनिकेशन तेजी से उभरता हुआ फील्ड माना जा रहा है। किसी अच्छे संस्थान से कोर्स करने के बाद अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल जाती है। सैकडों टीवी और रेडियो चैनल्स के अलावा सभी भारतीय भाषाओं में अखबार और पत्रिकाएं हैं। यहां एडवरटाइजिंग, जर्नलिज्म, कॉपीराइटिंग, पब्लिक रिलेशंस, फिल्म-टीवी, इवेंट मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में भी काम कर सकते हैं।

एग्रीकल्चर सेक्टर : एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एग्रीकल्चर और इससे संबंधित फील्ड में जॉब की अच्छी उम्मीद की जा सकती है। फसलों की अच्छी पैदावार होने की संभावना है। यह ट्रैक्टर, फार्म, सिंचाई उपकरण, बीज, फर्टिलाइजर्स कंपनियों के लिए अनुकूल है, जो एग्रीकल्चर क्षेत्र से जुडी हैं। इस फील्ड में अगर अपना करियर देखते हैं, तो बीएससी इन एग्रीकल्चर या बीएससी ऑनर्स इन एग्रीकल्चर के अलावा, पीजी कोर्स और पीएचडी जैसे कोर्स किए जा सकते हैं। यहां आप एग्रीकल्चरल फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, प्लांट पेथोलॉजी, प्लांट ब्रिडिंग व जेनेटिक्स जैसे स्पेशलाइज्ड एरिया से जुडे कोर्सेज में भी दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा, अगर एग्रीकल्चर में मैनेजमेंट से रिलेटेड कोर्स करना चाहते हैं, तो एग्रीबिजनेस, प्लांटेशन मैनेजमेंट आदि कोर्स आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

(अमित निधि)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.