राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
मनोहरपुर प्रखंड के धानापाली गांव के राशन कार्डधारियों को विगत चार महीनों से राशन का वितरण नहीं किए जाने के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया।

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के धानापाली गांव के राशन कार्डधारियों को विगत चार महीनों से राशन का वितरण नहीं किए जाने के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 25 जनवरी तक सभी बकाया महीने का राशन वितरण नहीं किए जाने पर आगामी 27 दिसंबर को मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य हो जाएंगे। ग्रामीणों ने इस दौरान एमओ के नाम से सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर सहित पत्र देते हुए बताया कि धानापली के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार किशुन महतो ने बीते 4 महीने से गांव में राशन वितरण नहीं किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बार बार डीलर उन्हें आनलाइन का बहाना देता है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार राशन डीलर उन्हें समय पर राशन वितरण नहीं किया है। इस दौरान कई बार गांव में बैठकें भी हो चुकी है। वहीं गुरुवार को भी ग्रामीणों व राशन डीलर के बीच बैठक हुई थी। वहीं पत्र में ग्रामीणों ने आगामी 25 जनवरी तक सभी बकाया महीने का राशन वितरण करने की मांग की है। मांग पूर्ण नहीं होने पर आगामी 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही है। वहीं मामले को लेकर सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविश राज सिंह ने मामले का जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। मौके पर रोपना महतो,चैतू महतो,मदन कुम्हार,मनोज महतो,केदार महतो आदि मौजूद थे। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी : सीओ
वहीं मामले को लेकर सीओ सह एमओ रविश राज सिंह ने कहा कि आनलाइन समस्या को लेकर राशन वितरण में समस्या आने की बात पता चली है। हालांकि मामले की पूर्ण जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द ग्रामीणों को राशन मुहैया कराया जाएगा।
Edited By Jagran