Move to Jagran APP

'राजद वाले तो कहते थे...', PM मोदी ने छेड़े झारखंड आंदोलन के तार, JMM-कांग्रेस को बताया घुसपैठियों का संरक्षक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। इससे आदिवासी क्षेत्रों में जनसंख्या का स्वरूप बदल रहा है और संताल परगना से लेकर बंगाल तक आदिवासी क्षेत्रों में घुसपैठियों ने आदिवासी समाज में परेशानी खड़ी की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन आदिवासी और सेना की जमीन लूट रही है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 03 May 2024 06:28 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2024 07:13 PM (IST)
पीएम मोदी ने JMM और Congress को घेरा

जागरण संवाददाता, चाईबासा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड दौरे पर हैं और उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में अपराह्न 4:45 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

loksabha election banner

झामुमो और कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा कि चाईबासा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा झारखंड में झामुमो और कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। इससे आदिवासी क्षेत्रों में जनसंख्या का स्वरूप बदल रहा है। संताल परगना से लेकर बंगाल तक आदिवासी क्षेत्रों में घुसपैठियों ने आदिवासी समाज में परेशानी खड़ी की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक में रातों रात एक फतवा जारी किया जिसमें सभी वर्ग के मुसलमानों को ओबीसी का दर्जा दे दिया गया। झामुमो कांग्रेस गठबंधन झारखंड में आदिवासी और सेना की जमीन लूटने में लगा है।

आरजेडी और इसके नेता कहते थे कि हमारी डेड बॉडी पर झारखंड अलग होगा। आज यही लोग झामुमो के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं और लूट में लगे हैं।

नक्सल मुद्दे का नहीं किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में नक्सल मुद्दे का जिक्र नहीं किया। जबकि यह चाईबासा के लिए बड़ा मुद्दा है। अभी भी गोइलकेरा के इलाके में पुलिस नक्सलियों के ठिकानों को घेरे हुए है।

आदिवासियों का विकास पहली प्राथमिकता

पीएम ने यह भी कहा कि हमारे लिए आदिवासियों का विकास पहली प्राथमिकता है। आदिवासी समाज के विकास के लिए अलग जनजातीय मंत्रालय बीजेपी ने बनाया और अटल जी ने बनाया। आज आदिवासी क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी एकलव्य स्कूल बनवा रही है।

ये आपका बेटा मोदी दिल्ली में बैठा है, जो आपका दर्द जानता है। इसलिए मैंने कहा कि चाहे डॉक्टर हो, इंजीनियर हो, वैज्ञानिक हो... वो अपनी भाषा में पढ़ेगा तो वो भी डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनेगा।

पिछले 10 वर्षों में मोदी ने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मकान, बिजली, पानी और गैस सिलेंडर जैसी सुविधाएं दी है। हमारे प्रयास से झारखंड में 18 लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं। ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को यहां हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है ताकि गरीब के घर का बच्चा भूखा न सोए।

शुक्रवार दोपहर 2 बजे होनी थी सभा

बता दें कि यह सभा शुक्रवार दोपहर 2 बजे होनी थी और समय बदलने की वजह से दूर-दराज से आये कार्यकर्ताओं को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो इस वजह से सभा को स्थगित किया गया।

ये भी पढ़ें-

PM Modi in Chaibasa : PM मोदी की चाईबासा में चुनावी सभा का समय बदला, अब दोपहर 2 बजे की जगह 4:45 बजे होगी सभा

PM Modi Jharkhand Visit : High Alert पर रांची पुलिस, सात IPS और दर्जनों DSP सुरक्षा में तैनात; चप्‍पे-चप्‍पे पैनी नजर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.