Move to Jagran APP

लौह अयस्क, पिलेट्स और एमएस इंगोट की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस और ट्रांसपोर्टर की आंख में धूल झोंक कर अवैध तरीके से कच्चे लौह अयस्क अयस्क से उत्पादित पिलेट्स एमएस इंगोट को नए तरीके से झारखंड प्रदेश के विभिन्न संयंत्रों में खपाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़बिल पुलिस को सफलता मिली है..

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 07:10 AM (IST)
लौह अयस्क, पिलेट्स और एमएस इंगोट की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
लौह अयस्क, पिलेट्स और एमएस इंगोट की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

संवाद सूत्र, बड़बिल : पुलिस और ट्रांसपोर्टर की आंख में धूल झोंक कर, अवैध तरीके से कच्चे लौह अयस्क, अयस्क से उत्पादित पिलेट्स, एमएस इंगोट को नए तरीके से झारखंड प्रदेश के विभिन्न संयंत्रों में खपाने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़बिल पुलिस को सफलता मिली है। मगंलवार को बड़बिल थाना प्रभारी सुशांत दास ने बताया कि बड़बिल थाना अंतर्गत माटकमबेड़ा निवासी, राधाकृष्ण ट्रांसपोर्ट के मालिक 35 वर्षीय लोकनाथ साहू ने बड़बिल थाना में 23 मार्च को एक मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि 15 मार्च रात एक बजे, श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर लिमिटेड सन्यंत्र से पानपोस राउरकेला के ट्रेडर बृज एंटरप्राइजेज, द्वारा प्रेषित (पानेवाला) बिहार के पटना की कंपनी मगध इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के लिए दो ट्रेलर जेएच 09 एआर 1693 (चालक अनिल कुमार) और जेएच09एक्यू 8177 (चालक जगदीश) नकली दस्तावेज दिखा, फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाकर, माल लोड करने के बाद फरार हो गये थे। घटना के बाद बड़बिल थाना एसआइ महेन्द्र कुमार साहू उक्त धंधे में बिचौलिए की भूमिका में लिप्त बड़बिल थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 11, स्टेशन रोड निवासी पंकज तिवारी को चाईबासा में पकड़ा और पूरी कहानी सामने आई। पंकज ने पुलिस को बताया कि उक्त इंगोट लादे दो वाहन का माल गिरिडीह के महतोडीही गांधी स्टील प्लांट में बेचा गया है और इस धंधे में अन्य दो 35 वर्षीय अरविन्द कुमार सिंह हरियाकाल, थाना रेवती जिला बलिया उत्तरप्रदेश का स्थायी निवासी, वर्तमान में आलोक विहार, ब्लाक 38, थाना गोविदपुर जमशेदपुर निवासी, 51 वर्षीय अरविन्द कुमार तिवारी ग्राम पड़वाली थाना भगवानपुर जिला सिवान बिहार का और वर्तमान में दुग्धा बीसीसीएल कॉलोनी, थाना दुग्धा जिला बोकारो का निवासी ने माल बेचने की बात स्वीकारी है। इसके अलावा वाहन मालिक 20 वर्षीय सूरज यादव उर्फ महतो, न्यू बस्ती परसादी, थाना दुग्धा, जिला बोकारो झारखंड निवासी के कुल 17 वाहन है जो इसी प्रकार के गोरख धंधा में नियोजित किये गये हैं। इस सूचना के बाद बड़बिल थाना एसआइ महेन्द्र कुमार साहू ने गत रविवार को अपने दल के साथ गिरिडीह स्थित गांधी स्टील प्लांट में छापेमारी कर चोरी की गई इंगोट बरामद की। जांच में पाया गया कि दोनों वाहनों को हजारीबाग के बरही के एक बॉडी गैरेज में छुपा कर हुलिया बदल दिया है। गांधी स्टील प्लांट के मालिकों का कहना है कि उक्त इंगोट उनके हैं। बड़बिल पुलिस ने उक्त माल के दस्तावेज दिखाने के लिए सन्यंत्र को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को बड़बिल पुलिस ने धंधे में लिप्त पंकज तिवारी, अरविद कुमार सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी और वाहन मालिक सूरज यादव को कोर्ट चालान किया है। इसके अलावा गत 26 फरवरी को ठाकुरानी से दूबुना के लिए लौह अयस्क चूर्ण लोड करने वाले वाहन जेएच 09एआर 3381को और श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर लिमिटेड सन्यंत्र से पारादीप के लिए पिलेट्स लोड कर एनआर कर चुकी 12चक्का वाहन जेएच 09क्यू 8557को चाईबासा के एक स्टॉक यार्ड से जब्त किया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.