साजिद हुसैन, चक्रधरपुर : एक्टर बनने का सपना लिए मायानगरी मुंबई गए चक्रधरपुर शहर के राहुल खान अब भोजपुरी फिल्म जगत के स्थापित फिल्म निर्माता बन चुके हैं। वर्ष 2014 में भोजपुरी फिल्म में बतौर निर्माता आई राहुल की पहली निरहुआ हिन्दुस्तानी और निरहुआ रिक्शा वाला 2 के बाद अब निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 ने भी अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। 21 जुलाई को मलेशिया के कुआल्लामपुर में आयोजित डिशुम भोजपुरी इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स में राहुल खान की फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 को साल का बेस्ट फिल्म घोषित किया गया। इसके अलावा फिल्म के अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट एक्टर और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे को बेस्ट क्रिटिक और संचिता बनर्जी को बेस्ट डेब्यू का अवार्ड हासिल मिला। मलेशिया से मुंबई लौटने के बाद दूरभाष पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए राहुल खान ने बताया कि वह अपनी इस सफलता से बेहद खुश हैं। उनकी तीनों फिल्म लगातार हिट रही। राहुल ने बताया कि निरहुआ हिंदुस्तानी 2, यूट्यूब पर भी हिट रही है। आठ महीने के भीतर करीब आठ करोड़ लोगों ने इसे देखा। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। अगली फिल्म का झारखंड में करेंगे सू¨टग, स्थानीय कलाकारों को देंगे मौका
राहुल ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया कि अभिनेता खेसारी लाल यादव, काजल आडवाणी और संचिता बनर्जी के साथ राजा हिन्दुस्तानी का निर्माण करने जा रहे हैं। 15 अगस्त से फिल्म की सू¨टग कश्मीर में शुरू होने वाली है। इसके बाद साल के अंत में फिल्म की सू¨टग झारखंड के रांची सहित कुछ शहरों में करने की योजना है। उन्होंने बताया कि झारखंड में फिल्म की सू¨टग के दौरान स्थानीय कलाकारों को भी मौका देंगे। इस बारे में नागपुरी फिल्मों के कुछ कलाकारों से बात भी हुई है। राजा हिन्दुस्तानी अगले साल होली में रिलीज करने की योजना है।
-------------------
राहुल खान का परिचय
राहुल खान चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्य 19 बंगलाटांड के रहने वाले हैं। राहुल का असल नाम मो. असरार उर्फ बबलू है। मुंबई जाने के बाद उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर के लिए अपना नाम राहुल खान रख लिया। उनके पिता हाजी अब्दुल माजिद उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक हैं। चक्रधरपुर के उर्दू स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से राहुल ने इंजीनिय¨रग की पढ़ाई की। राहुल खान ने अपने नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी बनाई है। फिल्मी दुनिया में राहुल ने हिन्दी एलबम तेरा दिवाना से बतौर एक्टर कैरियर की शुरूआत की है।