Move to Jagran APP

20 अक्टूबर से चक्रधरपुर होकर चलेगी बिलासपुर पटना तथा हावड़ा एलटीटी मुंबई सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

दशहारा दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों को उनके उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 08:53 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 05:15 AM (IST)
20 अक्टूबर से चक्रधरपुर होकर चलेगी बिलासपुर पटना तथा हावड़ा एलटीटी मुंबई सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
20 अक्टूबर से चक्रधरपुर होकर चलेगी बिलासपुर पटना तथा हावड़ा एलटीटी मुंबई सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दशहारा, दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों को उनके उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। कोरोना लॉकडाउन के कारण कई ट्रेने बंद हैं। त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा को देखते हुए रेलवेने 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हावड़ा लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन तथा 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बिलासपुर पटना सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले लिया है। इन दो ट्रेनो का ठहराव रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला तथा झारसुगुडा स्टेशनों में दिया है। रेलवे के अनुसार दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने चक्रधरपुर होते हुए कोलकाता, पटना, मुंबई, दिल्ली, पुरी के लिए विशेष ट्रेनें चला रही है।

loksabha election banner

23 अक्टूबर से चलेगी बिलासपुर पटना पूजा स्पेशल ट्रेन : रेलवे ने ट्रेन नंबर 02983 व 02984 बिलासपुर पटना पूजा स्पेशल ट्रेन को चक्रधरपुर स्टेशन होकर चलाने का निर्णय लश है। ट्रेन नंबर 02983 बिलासपुर पटना पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से शुक्रवार की रात 08:20 बजे रवाना होगी और पटना शनिवार की दोपहर 02:05 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन शनिवार की अहले सुबह 02:23 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02984 पटना बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन पटना स्टेशन से शनिवार की देर रात 11:55 बजे खुलेगी और बिलासपुर स्टेशन रविवार की शाम 05:25 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन शनिवार की सुबह 10:36 बजे पहुंचेगी। चक्रधरपुर में इस ट्रेन का ठहराव दो मिनट का होगा।

इन स्टेशनों में दिया गया ठहराव :

बिलासपुर, चांपा, रायगढ, ब्रजराजनगर, झारसुगड़ा, राजगांगपुर, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर पुरूलिया, जयचंडीपहार, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बख्तियारपुर, फतवा, पटना साहेब, पटना। 20 अक्टूबर से सप्ताह में दो दिन चलेगी हावड़ा एलटीटी मुंबई सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन : रेलवे ने ट्रेन नंबर 02101 व 02102 हावड़ा एलटीटी मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन को चक्रधरपुर होकर चलेगी। रेलवे ने ट्रेन नंबर 02101 एलटीटी मुंबई हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार तथा मंगलवार को एलटीटी मुंबई से रात 08:20 बजे रवाना होगी और हावड़ा स्टेशन सप्ताह के प्रत्येक रविवार तथा गुरूवार की सुबह 03:35 बजे पहुंचेगी। चक्रधरपुर स्टेशन में यह ट्रेन स्प्ताह के प्रत्येक शनिवार तथा बुधवार की रात 08:20 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02102 हावड़ा एलटीटी मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार तथा गुरूवार की रात 10:50 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और एलटीटी मुंबई स्टेशन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार की सुबह 05:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन सप्ताह के सोमवार तथा शुक्रवार की सुबह 03:30 बजे पहुंचेगी। रेलवे ने चक्रधरपुर स्टेशन में इस ट्रेन ठहराव अप व डाउन में पांच मिनट का दिया है।

इन स्टेशनों में होगा ठहरवा : हावड़ा , खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोदिया, नागपुर, बडनेरा, अंकोला, भुसावल, इगतपुरी, कल्याण, एलटीटी मुंबई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.