अग्निपथ के विरुद्ध युवाओं ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
अग्निपथ के विरुद्ध युवाओं ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

अग्निपथ के विरुद्ध युवाओं ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
संस,सिमडेगा:अग्निपथ स्कीम के विरोध में सिमडेगा के युवाओं ने गांधीजी के नक्शे कदम पर चलते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।साथ ही देश के युवाओं से भी शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील की है।हाथों में टीओडी वापस लो के पोस्टर लिए मुझे कुछ करना है टीम के सारे युवा ट्रेनर रवि शंकर साहनी और कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की की अगुवाई में भारत माता की जयकार करते हुए सलडेगा से जुलूस के शक्ल में प्रिंस चौक होते हुए गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के पास पंहुचे। यहां उन्होंने सबसे पहले गांधी को माल्यार्पण कर नमन किया किया। इसके बाद अपनी मांगों को रखते हुए सरकार से टीओडी वापस लेने की मांग की। रवि शंकर साहनी ने इन युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेना की तैयारी में काफी दिनो से मेहनत कर रहे ऐसे युवा,जिन्हें अब बस ज्वाइनिंग लेटर लेना बाकी रह गया था।अब अग्निपथ स्कीम आने पर उनके सपनो में पानी फिरता नजर आ रहा है। केंद्र सरकार कम से कम उन्हें इस स्कीम से अलग हट कर बहाल कर ले। साथ हीं उन्होंने कहा टीओडी वापस ले सरकार। उन्होंने कहा वे लोग अन्य जगहों जैसे हिंसक रास्ता नहीं अपनाएगें। लेकिन गाधी जी के नक्शेकदम पर चलते हुए उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती है। टीओडी का विरोध कर रहे इन युवाओं के आंदोलन को अपना सहयोग देते हुए इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे सिमडेगा के समाजसेवी सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने इन युवाओं को संबोधित करते हुए इनके आंदोलन में अपनी सहभागिता बताई। उन्होंने कहा केन्द सरकार को युवाओं की बात को हर हाल में मानना पडेगा। उन्होंने कहा सरकार इनके भविष्य से ना खेले। पुरानी नियम के तहत सेना की बहाली करे और जो सारे टेस्ट पास कर ज्वाइनिंग लेटर के इंतजार में हैं उन्हे अविलंब बहाल करें। उन्होंने युवाओं से कहा वे हर वक्त युवाओं के साथ खडे हैं। सरकार जब तक उनकी बातों को नहीं मान लेती है तब तक वे चैन से नहीं बैठेगें। उन्होंने युवाओं के शांतिपूर्ण रवैये की सराहना करते हुए कहा कि अपनी बातों को सरकार के पास जरूर रखें ये आपका अधिकार है। लेकिन कभी भी देश की संपति को नुकसान नहीं पहुंचाएं। ये जनता की अमानत है। इसके बाद सभी युवा एक साथ गांधी जी के प्रतिमा के सामने रघुपति राधव राजा राम गीत गाए। वहीं मौजूद सिमडेगा सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने इन युवाओं को संबोधित करते हुए इनके आंदोलन के शांतिपूर्ण तरीके को देश के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
Edited By Jagran