उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी नहीं हो:डीएओ
उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी नहीं होडीएओ

उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी नहीं हो:डीएओ
जासं,सिमडेगा: जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा की अध्यक्षता में जिले के सभी थोक एवं खुदरा उर्वरक अनुज्ञप्तिधारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में उर्वरक विक्रेताओं को बिना वैध अनुज्ञप्ति के उर्वरकों की बिक्री नहीं करने,उर्वरकों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी नहीं करने,अधिक मूल्य पर विक्रय नहीं करने, मिलावटी खाद एवं अमानक खाद बीज की बिक्री नहीं करने, रसायनिक अनुदानित उर्वरकों यथा यूरिया ,डीएपी, एम ओपी, एसएसपी की बिक्री अनिवार्य रूप से पोस मशीन के माध्यम से करने ,अपने- अपने स्टाक को अद्यतन रखने तथा अपने क्षेत्र के किसानों को बीज विनिमय योजना अंतर्गत क्षेत्र के लैंपस से बीज क्रय करने हेतु प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया।जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि नियमों का किसी भी स्थिति में अवहेलना नहीं करें।अन्यथा कार्रवाई करने की बात कही। इस बैठक में विनोद कुमार साहू, कृषि निरीक्षक एवं पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक अरविंद लकड़ा तथा अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
Edited By Jagran