Move to Jagran APP

हर ओर बह रही भक्ति की अविरल धारा

जासंसिमडेगाकोरोना संकट के बीच भी नवरात्रि पर्व में भक्ति की अविरल धारा चहुंओर बह र

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 09:27 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 09:27 PM (IST)
हर ओर बह रही भक्ति की अविरल धारा
हर ओर बह रही भक्ति की अविरल धारा

जासं,सिमडेगा:कोरोना संकट के बीच भी नवरात्रि पर्व में भक्ति की अविरल धारा चहुंओर बह रही है। श्रद्धालु सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए माता की विनती-आराधना में जुटे हुए हैं। पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण में भक्ति का संचार हो रहा है। इधर आठवें दिन मां के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। पंडालों में महिला श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की।साथ ही दीप भी प्रज्वलित किए गए।साथ ही माता से अपने घर-परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की।इधर आचार्यों के द्वारा संधि पूजा कराई गई।बलि स्वरूप कुष्मांड समर्पित किया गया। विदित हो कि शहर में इस बार भी 8 स्थानों में मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है। कोरोना को लेकर इस बार तैयारियां थोड़ी कम है, पर श्रद्धालु में आस्था व भक्ति की कोई कमी नहीं है।भक्तों को उम्मीद है कि माता रानी देश-दुनिया में फैले कोरोना से मुक्ति दिलाएंगी। इधर श्यामटोली दुर्गापूजा समिति के द्वारा भी श्यामटोली में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है।इस मौके पर आचार्य वंशलोचन पांडेय एवं यजमान शंभूनाथ गिरी पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं। समिति के सारे सदस्यगण पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इधर हर वर्ष की भांति ओंकार पूजा समिति के द्वारा नगर भवन में भी मां दुर्गे की प्राण-प्रतिष्ठा कराकर पूजा की जा रही है। यहां पुरोहित की भूमिका में कृष्णा पाठक एवं यजमान की भूमिका में राकेश सिंह हैं। इसके अलावे प्रिस चौक, रामजानकी मंदिर,

loksabha election banner

नीचे बाजार, गुलजार गली, कुंजनगर,रामनगर आदि जगहों पर भी मां की पूजा-आराधना में भक्तगण जुटे हुए हैं। पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात

सिमडेगा:पूजा पंडालों में सुरक्षा व कोविड नियमों को पालन कराने के लेकर पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को नियुक्त किया गया है। जो पंडालों में विधि-विधि व्यवस्था पर नजर रखने के साथ ही आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन दे रहे हैं। कोविड-सर्पदंश को ले कर रहे जागरूक

सिमडेगा:पूजा पंडालों में कोविड नियमों के अनुपालन तथा सर्पदंश को लेकर बरते जाने वाले एहतियात को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है। ठेठईटांगर में भी सादगी से हो रही पूजा

ठेठईटांगर : प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा का आयोजन सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सादगी के साथ किया जा रहा है। लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मां की मूर्ति के दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। दुर्गापूजा समिति के सदस्य पूजा स्थल पर सभी दर्शनार्थी को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।नवयुवक संघ के पिटू कुमार, नरेंद्र बड़ाइक, बंधु मांझी आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.