वज्रपात से चार बच्चे गंभीर
वज्रपात से चार बच्चे गंभीर

वज्रपात से चार बच्चे गंभीर
संस,सिमडेगा:पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के सोगडा गांव में मंगलवार की दोपहर तीन बजे अचानक हवा के साथ तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात के चपेट में चार बच्चे आ गए।सभी वहीं बेहोश हो गए। काफी देर जब बच्चे घर नहीं लौटे तो बच्चों की तलाश में परिजन पेड तक गए। वहां सभी को अचेत देख परिजन घबरा गए। आनन फानन में सभी बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टर ने उनकी जांच कर एक बच्चे की हालत गंभीर बतलाई। बाकी तीन बच्चे को हल्का झटका लगा था। गंभीर बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि अन्य तीन बच्चे को दवा देकर घर भेज दिया गया।
Edited By Jagran