राशन गबन आरोप से मुक्त हुए दोनों जेल कर्मी
राशन गबन आरोप से मुक्त हुए दोनों जेल कर्मी

राशन गबन आरोप से मुक्त हुए दोनों जेल कर्मी
जासं,सिमडेगा :सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने सिमडेगा मंडलकारा से राशन गबन करने के मामले में गिरफ्तार किए गए कक्षपाल कमलेश शर्मा व जेल के सुरक्षा कर्मी अजय कुमार पासवान को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। विदित हो कि जून 2021में अहली सुबह में कार्रवाई कर दोनों को राशन की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर जेल की राशन सामग्री की चोरी करने का मामला सिमडेगा थाना में कांड संख्या 70-21 के तहत दर्ज कराया गया। जबकि सुनवाई के क्रम में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं की गई कि बरामद सामग्री जेल की ही थी। जबकि जेल की सुरक्षा में जैमर से लेकर सीसीटीवी तक लगे हैं। इधर साक्ष्य नहीं प्रस्तुत करने के कारण अदालत ने दोनों को इस केस में दोषमुक्त कर दिया। इधर कक्षपाल कमलेश शर्मा ने कहा कि उनपर लगाया गया आरोप निर्मूल साबित हुआ।केस दर्ज होने के बाद बदनामी हो रही थी।अब अदालत ने दूध-का-दूध एवं पानी का पानी कर दिया है।दोषमुक्त होने से वे राहत महसूस कर रहे हैं।
Edited By Jagran