Move to Jagran APP

नजदीकी केंद्रों पर अवश्य लगवाएं कोरोना का टीका : डीसी

जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल ने की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी ली..

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 07:10 AM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 07:10 AM (IST)
नजदीकी केंद्रों पर अवश्य लगवाएं कोरोना का टीका : डीसी
नजदीकी केंद्रों पर अवश्य लगवाएं कोरोना का टीका : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल ने की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने फ्रंटलाइन व हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ 45 से 59 आयु वर्ग के लोग व 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों की शत-प्रतिशत डेस्टिनेशन की जानकारी कोविड-19 से संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। इस कार्य के लिए उन्होंने प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ ब्लॉक ट्रांसपोर्ट की बैठक कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा, 60 वर्ष के अधिक उम्र वाले समूह जैसे बार एसोसिएशन, पेंशनर समाज व शिक्षकों को मोबिलाइज कर टीकाकरण स्थल का क्रम कराएं। बताया कि कोविड-19 पोर्टल पर आम लोग टीकाकरण के लिए अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं। इसके अलावा कोविन एप व पोर्टल या आरोग्य सेतु एप से भी आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एक जनवरी 2022 को 60 वर्ष पूरा कर रहे व 45 से 59 वर्ष के वैसे लोग जो गंभीर बीमारी ब्लड प्रेशर के साथ शुगर, हाइपरटेंशन, कैंसर व एचआइवी से पीड़ित हैं, उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में निश्शुल्क टीका लगाया जाएगा। जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि टीका से संबंधित किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित व जनहित में है। लिहाजा नजदीकी केंद्रों पर जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। बैठक में सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बरवार, नोडल पदाधिकारी डिस्ट्रिक्ट आरसीएच आफिसर डा. जुझार माझी ने दूसरे चरण की तैयारियों व प्रथम चरण की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। विद्यालय संचालन से पूर्व शिक्षकों का कराएं वैक्सीनेशन : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने विद्यालय संचालन से पूर्व शिक्षकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने की मांग की है। संघ के जिला महासचिव माणिक प्रसाद सिंह ने बताया कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन के प्रसार से शिक्षक समुदाय भी आशंकित है। कक्षाओं के नियमित संचालन की स्थिति में अध्ययनरत विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षकों के परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाना कठिन चुनौती है। साथ ही गृह, कला एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार विद्यालय के नियमित संचालन से पूर्व कक्षाओं व विद्यालय परिसर को सैनिटाइज कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में सैनिटाइजेशन का कार्य शिक्षकों के लिए कठिन चुनौती है। समन्वयक समिति की बैठक में कोविड टीकाकरण पर हुई चर्चा : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रखंडस्तरीय समन्वयक समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 व 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लाभार्थी अपनी सुविधानुसार समय व मनपसंद टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु जैसे अन्य आइटी एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं। आनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, ताकि सही लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकें। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक खुराक के लिए सिर्फ एक लाइव अपाइंटमेंट होगा। यदि लाभार्थी पहली खुराक के लिए अपाइंटमेंट रद करता है, तो उसकी दोनों खुराक की अपाइंटमेंट रद कर दी जाएगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख नागी जामुदा, प्रभारी चिकित्सक सुंदरलाल मार्डी, पंचायत समिति सदस्य जीतू बहन मंडल, आतिश कुमार, प्रिया कुमारी उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.