दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें लाभान्वित करने में प्रशासन का करें सहयोग : डीसी
भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति व लायंस क्लब आदित्यपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को टाउन हाल में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 175 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया।

जागरण संवाददाता, सरायकेला : भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति व लायंस क्लब आदित्यपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को टाउन हाल में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 175 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया। उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला समाज कल्याण के साथ समन्वय स्थापित कर भगवान महावीर दिव्यांग सेवा समिति व लायंस क्लब आदित्यपुर को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग भाई-बहन व उनके साथ आए परिजन ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें लाभान्वित करने में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि उन्हें ससमय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा की। इसके बाद दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, रेडक्रास के सचिव देवाधिदेव चटर्जी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे। शिविर में 94 दिव्यांगों की हुई जांच : सदर अस्पताल में शुक्रवार को मासिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. वरियल मार्डी की अध्यक्षता में आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर में कुल 94 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई। इस दौरान अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. आलोक कुमार महतो ने अस्थि दिव्यांगता के 46, ईएनटी विशेषज्ञ डा. प्रदीप कुमार ने ईएनटी दिव्यांगता के 14, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सलीन शोषण टोपनो ने नेत्र दिव्यांगता के 15 व मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. महेश हेंब्रम ने मानसिक दिव्यांगता के 19 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की। इस अवसर पर जिले भर से दिव्यांग शिविर में पहुंचे।
Edited By Jagran