आज से सौ दिनों तक चलेगा टीवी उन्मूलन कार्यक्रम
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले में टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि बरहेट बोरियो मंडरो पतना व तालझारी के आदिवासी बहुल इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा। इन प्रखंडों को चिह्नित करते हुए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले में टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि बरहेट, बोरियो, मंडरो, पतना व तालझारी के आदिवासी बहुल इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा। इन प्रखंडों को चिह्नित करते हुए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। इसके आधार पर इन प्रखंडों समेत जिले की आधी आबादी की टीबी जांच की जानी है।
इस दौरान बताया गया कि जनवरी से पूरे 100 दिनों का टीवी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत 26 जनवरी को उपायुक्त राम निवास यादव करेंगे। इस दौरान आदिवासी बहुल क्षेत्रों में टीबी के संभावित मरीजों को चिह्नित करना उन्हें स्वास्थ्य सिस्टम से जोड़ना उनका डायग्नोस्टिक करते हुए ट्रीटमेंट एवं टीबी के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। सर्वे के माध्यम से संभावित मरीजों को चिह्नित किया जाएगा तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिले के 116833 घरों में 914 टीम के माध्यम से सर्वे कराया जाएगा। टीम यह सुनिश्चित करेगी कि इन घरों में कोई ऐसा मरीज तो नहीं जिन्हें 15 या उससे अधिक दिनों से खांसी है तथा ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों से बारी-बारी एक्स रे मशीन की जानकारी ली। खराब मशीन को तत्काल बदलने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारी को प्रतिदिन टीबी के लिए किए गए सैंपल कलेक्शन, पिछले 24 घंटे में पाजिटिव मरीज और की गई जांच इत्यादि से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
कुष्ठ मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले में लेप्रोसी अवेयरनेस कैंपेन भी चलाया जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. थामस मुर्मू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
Edited By Jagran