Move to Jagran APP

जिलेवासियों ने ली मतदान की शपथ

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिलेभर में लोगों ने मतदान की शपथ ली। कलेक्ट्रेट सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। यहां उपायुक्त ने कहा कि मतदान किसी भी देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ करता है और मजबूत बनाता है। पंचायत चुनाव हो या विधानसभा लोकसभा के चुनाव हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान का अवश्य प्रयोग करना चाहिए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 07:56 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 07:56 PM (IST)
जिलेवासियों ने ली मतदान की शपथ
जिलेवासियों ने ली मतदान की शपथ

जागरण टीम, साहिबगंज : 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिलेभर में लोगों ने मतदान की शपथ ली। कलेक्ट्रेट सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। यहां उपायुक्त ने कहा कि मतदान किसी भी देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ करता है और मजबूत बनाता है। पंचायत चुनाव हो या विधानसभा, लोकसभा के चुनाव हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। अक्सर यह देखा जाता है कि शहरी इलाकों में लोग मतदान के दिन को छुट्टी का दिन समझते हैं। इससे वोट प्रतिशत में कमी देखने को मिलता है परंतु गांव के लोग निर्वाचन को लेकर काफी सजग हुए हैं। वह निश्चित रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करते आए हैं। इसी आस्था को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी के दिन हर वर्ष किया जाता है। 18 वर्ष पूर्ण हो चुके युवा भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सके और सरकार चुनने में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकें।

loksabha election banner

उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने उपायुक्त की अध्यक्षता में शपथ ली। उधर, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कौशर अंसारी, चंदन कुमार और पूजा कुमारी ने राजस्थान इंटर विद्यालय के बूथ संख्या 72 में जाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार सिंह (नमामि गंगे) ने युवाओं को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया। राकेश कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार आदि थे।

मंडरो : मिर्जाचौकी थाने में थानेदार अशोक प्रसाद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने मतदान की शपथ ली। मौके पर थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, एसआइ कृष्णा मुंडा, एएसआइ सीताराम सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, सिलाय सुंडी, महिला कांस्टेबल नीलम आदि थे। मंडरो प्रखंड परिसर में बीडीओ कनक व सीओ नरेश कुमार मुंडा के नेतृत्व में मतदाता दिवस मनाया गया। यहां प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। मौके पर राज कुमार मंडल आशीष रंजन, संजय मंडल , श्रद्धांजलि मिश्रा, राहुल कुमार चौधरी, जगदेव दास, सुनील दास आदि थे।

तालझारी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को तालझारी प्रखंड के सभी बूथों में मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मतदान का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। बीडीओ साइमन मरांडी ने बाकुड़ी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, हल्दीगढ़ के बूथ संख्या 243 पर मतदाताओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पंचायत सचिव अब्दुस सलाम, बीटीटी अवधेश कुमार ठाकुर, बीएलओ शांति हांसदा, सेविका लीना टुडू आदि थे।

राजमहल : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्यायालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारियों व कर्मियों ने मूल कर्तव्यों के अनुपालन की शपथ ली। अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ता एवं कर्मियों को मूल कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश दीपक वर्णवाल, एसके दुबे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश सूर्यमणि त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनुज कुमार, महबूब आलम, प्रधान लिपिक कृष्णकांत, अधिवक्ता दीनबंधु वर्मा, अशोक कुमार राम, संत कुमार घोष, पीयूष मिश्रा, कन्हैया झा, नीरज मेहरा, राजीव रंजन, मोहन उरांव, रमेश मंडल, बलवंत कुमार, ज्ञानदेव शर्मा आदि थे। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रौशन कुमार साह ने रमण झा, भरत मंडल, मो आलम को शपथ दिलाई। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ कंचन सिंह व सीओ प्रीतिलता किस्कू ने बीपीओ अमित भगत, प्रकाश सोरेन, चंदन सरकार, मनीष कुशवाहा, सुशील सोरेन, हैदर अली आदि को शपथ दिलाई। थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने थानाकर्मियों विजय कुमार, नवल किशोर राय, धनपति दोहरा, मनोज मालवीय सहित अन्य को शपथ दिलाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.