Move to Jagran APP

शांति स्थापित करने को अवतरित हुए श्रीराम

बिदुवासिनी मंदिर बरहडवा में चैत नवरात्र के अवसर पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ शनिवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुइ । महानवमी को मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ी। यज्ञ के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्ति में हो गया । सम्पूर्ण क्षेत्र विन्दुवासिनी माता की जय पहाड़ी बाबा की जय हर हर महादेव आदि जयघोष से गुंजायमान में हो उठा। यज्ञ के पूर्णाहुति के पूर्व श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा किया। यज्ञ में बरहरवा बरहेट बोरियो राजमहल उधवा पश्चिम बंगाल के फरक्का मालदा कोलकाता बिहार के भागलपुर लखीसराय पटना सहित कई अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु भी शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने पूजा अर्चना कर माँ विन्दुवासिनी से अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इधर शतचंडी महायज्ञ शुभारंभ के मौके

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 07:26 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 06:51 AM (IST)
शांति स्थापित करने को अवतरित हुए श्रीराम
शांति स्थापित करने को अवतरित हुए श्रीराम

साहिबगंज :जिले भर में शनिवार को रामनवमी पर जगह-जगह जुलूस निकाला गया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से गली-मुहल्ला गूंज उठा। ऐसा लग रहा था कि शांति स्थापित करने के लिए भगवान श्री राम अवतरित हुए हैं। जुलूस में शामिल लोगों ने राम नाम के साथ करतब भी दिखाए। पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

बरहड़वा के बिदुवासिनी मंदिर में चैत नवरात्र पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ का शनिवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। महानवमी को मां दुर्गा के दर्शन को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यज्ञ में बरहड़वा, बरहेट, बोरियो, राजमहल, उधवा, पश्चिम बंगाल के फरक्का, मालदा, कोलकाता, बिहार के भागलपुर, लखीसराय, पटना सहित कई अन्य क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने पूजा अर्चना कर मां बिन्दुवासिनी से अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इधर शतचंडी महायज्ञ शुभारंभ के मौके पर बनारस से आचार्य शांतेश्वर मिश्रा, ब्रह्मा आचार्य के अलावा गंगा बाबा, मनोज झा, जागेश्वर मिश्रा, अनाथ बंधु पांडे, विजय चौबे, उज्ज्वल कुमार, देवेंद्र पांडेय, विकास कुमार झा, राज किशोर पांडे, नवीन दुबे, नीरज शर्मा, एके तिवारी, सत्यनारायण झा, दिनेश शर्मा, संजय मिश्रा, द्विजेन्द्र पांडेय सहित 21 पुरोहित उपस्थित थे। रामनवमी मेला समिति बिदुधाम की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर पुन: मंदिर में पहुंचा। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामनवमी महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप डोकानिया, महासचिव चांदू सोरेन, कोषाध्यक्ष  रघु पटवारी, यज्ञ प्रभारी धनश्याम शर्मा आदि जुटे थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना प्रभारी विनोद तिर्की दलबल के साथ विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुस्तैद थे।

बरहेट बाजार में शनिवार को रामनवमी पर विशाल अखाड़ा जुलूस निकाला गया जय हिद क्लब बरहेट तथा बजरंगबली धनजोड़ी की ओर से भी जुलूस निकाला गया। इस दौरान लाठी खेल, तलवारबाजी सहित अन्य खेल का प्रदर्शन खिलाड़ियों ने किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरहेट पुलिस इंस्पेक्टर सूरज उरांव, थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, एसआइ  शिव कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि तैनात थे।

तीनपहाड़ एवं आसपास क्षेत्रों से राम भक्तों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें सुतियारपाड़ा, जौका, निमगाछी, दरला, पडरिया, बभनगामा, तेतुलिया, कल्याणचक आदि गांव के सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान राम भक्तों द्वारा जय श्रीराम तथा भारत माता जय के नारे लगाये गए। इसके बाद शोभायात्रा गंगा के तट पर रामनवमी महाअखाड़ा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.