Move to Jagran APP

जन भागीदारी से बनेगा श्रीराम का मंदिर

संस बोरियो (साहिबगंज) बोरियो स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आरएसएस की समन्वित बैठक र

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 01:12 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 01:12 AM (IST)
जन भागीदारी से बनेगा श्रीराम का मंदिर
जन भागीदारी से बनेगा श्रीराम का मंदिर

संस, बोरियो (साहिबगंज): बोरियो स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आरएसएस की समन्वित बैठक रविवार को हुई। इसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थक्षेत्र निर्माण निधि संग्रह के लिए कार्यकर्ताओं ने विविध संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य लोगों को साथ लेकर प्रखंड से पंचायत तक बैंक जमाकर्ता, टोली प्रमुख व संग्रह टोली का गठन किया।

prime article banner

विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि हिदुओं का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है। लगभग 492 वर्ष पूर्व बाबर के सिपहसालार मीरबाकी ने भव्य मंदिर को तोड़ कर एक ढांचा खड़ा किया। जिसे कालांतर में बाबरी ढांचा अथवा मस्जिद कहा गया। 1528 से अब तक के कालखंड में श्रीराम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए 211 प्रमुख लड़ाइयां हुई। इसमें चार लाख से अधिक लोग वीरगति को प्राप्त हुए परंतु सफलता नहीं मिली। सन 2020 में सत्य की जीत हुई। सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक, पुरातात्विक व वैज्ञानिक आधार पर फैसला सुनाया। अब श्रीराम जन्म भूमि पर 2.7 एकड़ भूमि पर एक भव्य मंदिर व तीर्थ क्षेत्र के निर्माण की योजना है। इसके लिए निधि संग्रह अभियान की शुरुआत 15 जनवरी 21 से होना है।

जिला सह संपर्क प्रमुख संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में अलग-अलग निधि संग्रह टोली बनाई गई है। पांच निधि संग्रह टोली पर एक बैंक जमाकर्ता को मनोनीत किया गया है। प्रत्येक संग्रह टोली में बस्ती के चार से पांच परिचितों को रखा गया है। निधि संग्रह अभियान की शुरुआत खंड मुख्यालय से होगी। प्रत्येक संग्रह टोली के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे। प्रत्येक संग्रह टोली के पास श्रीराम जन्मभूमि मंदिर व तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति द्वारा मुद्रित 10,100 व 1000 रु का कूपन होगा। इसके अतिरिक्त निधि समर्पण रसीद भी होगा। अधिकतम 20 हजार नगद रूप में स्वीकार किए जा सकेंगे। इससे अधिक राशि चेक अथवा ड्राफ्ट के रूप में जमा किया जा सकेगा। बैठक में प्राचार्य सह वनवासी कल्याण आश्रम के साहिबगंज जिला सचिव सीताराम ठाकुर, आरएसएस के खंड कार्यवाह रवि कुमार, सह खंड कार्यवाह अटल बिहारी दत्ता, खंड पालक अधिकारी राकेश कुमार, देवाशीष कुमार, विश्व हिदू परिषद के धर्मेंद्र कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संजय दत्त, इस्कॉन से चंदन कुमार भगत, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रधानाचार्य उदय चौरसिया, रामदेव राम, भारतीय जनता पार्टी से जयकांत भगत, उपेंद्र प्रसाद, श्यामल चंद्र दत्त, बजरंग दल से किशोर कुमार, पतंजलि योगपीठ से बमबम कुमार, गायत्री परिवार से नंदलाल सिंह, संतमत समाज से राम नारायण पंडित व घनश्याम पंडित, वनवासी कल्याण आश्रम से जवाहर मुर्मू, पूर्व मुखिया बाबूलाल टूडू, समाजसेवी कैलाश प्रसाद दिनेश कुमार आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.