जागरण संवाददाता, साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन साहिबगंज में यात्री सुविधाओं पर रेलवे का जोर है। रेलवे की ओर से बुजुर्ग यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए दूसरे नए फुट ओवरब्रिज को भी चालू कर दिया गया है। स्टेशन पर अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। करोड़ों का राजस्व देने वाले स्टेशन को रंग रोगन कर चमकाया गया है।
साहिबगंज रेलवे स्टेशन से कोरोना काल में पत्थर व चिप्स के रैक लोडिग से आय हो रही है। धीरे-धीरे ट्रेनों को कोरोना स्पेशल बनाकर चलाने से भी स्टेशन गुलजार हो रहा है।
बन चुका है दो फूट ओवर ब्रिज
अग्रेजों के जमाने में साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बने एक मात्र के ओवरब्रिज जर्जर हालत में रहने के कारण हटाकर पूर्व की ओर से नया ओवर ब्रिज बनाया गया है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम ओर दूसरे फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया। इससे यात्रियों की आवागमन की सहूलियत बढ़ गई है। इस बीच वृद्ध यात्री के लिए लिफ्ट की सुविधा भी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन पर उपलब्ध अन्य सुविधाओं में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। बाहर से प्रवेश के रास्ते को भी व्यवस्थित किया गया है। साहिबगंज रेलवे के स्टेशन प्रबंधक आरएस पांडे बताते हैं कि साहिबगंज में यात्री सुविधा के लिए प्रयास लगातार चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर एटीएम की सुविधा का प्रयास भी हो रहा है।
-------
साहिबगंज रेलवे स्टेशन मालदा रेल मंडल का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इस लिहाज से रेलवे की ओर से लगातार यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है। यात्रियों के आवागमन को बेहतर बनाने में रेलवे जुटा है।
यतींद्र कुमार मिश्रा, डीआरएम, मालदा
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे