गंगा में समा गया सीवरेज प्लांट का पाइप
जागरण संवाददाता साहिबगंज शहर के चानन बस्ती के पास बने सीवरेज प्लांट का पिछला हिस्सा गंग

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : शहर के चानन बस्ती के पास बने सीवरेज प्लांट का पिछला हिस्सा गंगा की चपेट में आ चुका है। सीवरेज से पानी निकलने वाला पाइप टूट कर गंगा में समा गया है। सीवरेज की चारदिवारी किसी भी समय गिर सकती है। सीवरेज प्लांट के भीतर भी जमीन में दरार आ चुकी है। हालांकि सीवरेज प्लांट के उप परियोजना प्रबंधक अभिषेक रेड्डी ने फिलहाल सीवरेज प्लांट को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है। अभिषेक रेड्डी ने बताया कि गंगा कटाव की चपेट में सीवरेज का पिछला हिस्सा जरूर आया है। अभी प्लांट पूरी तरह सुरक्षित है।
उपायुक्त के निर्देश पर अपने सीनियर पदाधिकारी को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। एक-दो दिन में रांची और दिल्ली से टीम पहुंच रही है। इसे बचाने के लिए जल्द ही आरसीसी वाल बनाया जाएगा। गौरतलब हो कि 17 करोड़ रुपये से दो साल पूर्व ही इस सीवरेज प्लांट का निर्माण कराया गया था। शहर का गंगा पानी विभिन्न नालियों से यहां पहुंचता है जिसे फिल्टर करने के बाद गंगा में छोड़ा जाता है। उधर, विगत एक माह से भी अधिक समय से चानन, ओझा टोली, पुरानी साहिबगंज आदि क्षेत्रों में गंगा में कटाव हो रहा है। सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया परिणामस्वरूप सीवरेज प्लांट के गंगा नदी में समाने की स्थिति बन चुकी है। वैसे रविवार को उपायुक्त रामनिवास यादव व स्थानीय विधायक अनंत ओझा ने क्षेत्र का दौरा किया था। उपायुक्त ने प्लांट को बचाने के लिए आवश्यक कार्य शुरू करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया था लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हो पाया है। इधर, सीवरेज प्लांट के नजदीक गंगा में लगातार कटाव हो रहा है।
Edited By Jagran