Move to Jagran APP

ईद की नमाज में मांगी गई देश की सलामती की दुआएं

साहिबगंज जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से सोमवार को इ

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 06:54 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 06:10 AM (IST)
ईद की नमाज में मांगी गई देश की सलामती की दुआएं

साहिबगंज: जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से सोमवार को ईद-उल- फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया।। रविवार की शाम ईद का चाद का दीदार होते ही लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देने के साथ ही ईद की तैयारियों मे जुट गये थे। सुबह सभी अपने घरों में ईद की नजाम अदा की। साथ ही देश की सलामती की दुआ मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया। इस दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा। ज्यादातर लोग अपने परिजनों व मित्रों को मोबाइल पर ईद का मुबारकबाद दिया। शहर के ग्रीन होटल चौक, एलसी रोड़, कुलीपाड़ा, हबबीपुर समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात थे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने सोमवार को मिडिया कोआर्डिनेटर संतोष स्वर्णकार के साथ पाकुड विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम के घर इस्लामपुर जाकर ईद की मुबारकबाद दिया। बरहेट: ईद उल फितर बरहेट प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की। मौके पर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। लोगों ने अपने घरों में सेवई के अलावा अन्य कई तरह के मिष्ठान एवं मिठाई पकवान बनाकर खाया। ईद के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी, थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक पुलिस बल की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त करते देखे गए। कोटालपोखर : झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तनवीर आलम के निर्देश पर बरहड़वा.प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न. क्वारांटाइन सेंटर में ईद उल फितर के अवसर पर लच्छा, दूध, चीनी ,की व्यवस्था कार्यकर्ता के माध्यम से कराई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदुरो को ईद की मुबारकबाद दी व सेवई की सामग्री उपलब्ध करायी । इस कार्य मे मुख्य रूप से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हेजाज ,जिला उपाध्यक्ष नबीद अंजुम ,सक्रिय कार्यकर्ता शकील अहमद ,जिला उपाध्यक्ष मिथुन कुमार ,विधानसभा महासचिव दिलदार आलम ,युवा कार्यकर्ता राजा भाई सरफराज आलम, मजहर उल हक , निताई सरकार, शिवम पांडे ने सहयोग प्रदान किया। इस बीच मुस्लिम समुदाय के प्रवासी मजदुरों के बीच प्रशासन की ओर से सेवई और मिठाई बांटी गई। गृह पंचायत के क्वारंटाईन सेंटर मे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रवासी मजदुरों को घर नजदीक रह कर भी अपने परिवार के साथ ईद की खुशियां नही बांट पाने का मलाल है। मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड के क्वारांटाइन सेंटर मे रह रहे मो.मोजीबुर रहमान व अन्य ने बताया कि हर साल ईद पर घर पर परिवार के साथ पर्व मनाते हैं। इस वर्ष कोरोना के कारण पहले लॉकडाउन मे फंसे फिर किसी तरह घर पहूंचे तो ,क्वारांटाइन मे रहना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि प्रखंड के सभी क्वारांटाइन सेंटर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। बरहरवा प्रखंड सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों मे सोमवार को ईद मनाया गया। लॉकडाउन की वजह से ईद का नमाज अपने घर पर ही अदा किया गया। अब्दुल कादिर ,अब्दुल गफुर ,मो.जब्बार सेख ,मो.हेजाज सहित अन्य लोगों ने लॉकडाउन मे घर ही शारीरिक दुरी बनाकर परिवार के सदस्यों के साथ ईद का नमाज अदा की। बरहड़वा थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा और कोटालपोखर थाना प्रभारी रामहरिश निराला मुस्लिम बाहुल इलाको मे पैनी नजर रखे रहे। तीनपहाड़ : तीनपहाड़ ,जौका,अयोध्या ,पौखरिया, तथा वृन्दावन में सोमवार को ईद मनाया गया। लॉकडाउन के कारण लोगो में थोड़ा कम उत्साह देखा गया। लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की। इस दौरान लोग गले मिलकर ईद की मुबारकबाद नही दे सके, लेकिन बच्चो में खासा उत्साह रहा। उधवा: विभिन्न पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए ईद मनाने के व्यवस्था की गई। नमाज अदा करने के बाद सेवई तथा पकवान की व्यवस्था केंद्र प्रभारी की ओर से की गई। मोहनपुर पंचायत के लालबथान आईटीआई छात्रावास में प्रभारी पिनाकी घोष ने मजदूरों को सेबई का वितरण किया। पिनाकी घोष ने बताया कि आईटीआई कॉलेज छात्रावास में रेड जोन से आए लगभग 160 प्रवासी मजदूरों तथा अन्य लोगों को क्वारेंटिन किया है। ईद पर्व पर किसी को कोई कमी महसूस नहीं हो इसके लिए सेबई सहित अन्य पकवान की व्यवस्था की गई थी। प्रखंड के अन्य केंद्रों पर ईद के मौके पर विशेष व्यवस्था की गई। पतना: ईद को लेकर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, अंचलाधिकारी पतना चन्दन कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ क्षेत्र में शांति पूर्वक ईद मनाने की अपील की। लोगों ने घर पर नमाज आदा कर एक दुसरे को ईद की शुभकामनाएं दी ओर सेवई व दूध का वितरण किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.