Move to Jagran APP

नहीं पूरा होगा नरेंद्र मोदी का सपना

बरहरवा प्रखंड के मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड के मैदान मे शनिवार को गुमानी यूनाइटेड ऑर्गानेजेशन के वेनर तले एनआरसी एनआरपी और सीएए के विरोध मे जन सभा का आयोजन किया गया। जन सभा की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अब्दुस समद ने किया। मंच का संचालन रियाज राजा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई( एम ) पार्टी रा ज्य सचिव मंडल सदस्य मो.इकबाल ने कहा कि धर्म के आधार पर राष्ट्रवाद नही बन सकता है। मोदी का यह झुठा राष्ट्रवाद है। मोदी भारत को हिन्दु राष्ट्रवाद बना

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 08:14 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 08:14 AM (IST)
नहीं पूरा होगा नरेंद्र मोदी का सपना
नहीं पूरा होगा नरेंद्र मोदी का सपना

कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा प्रखंड के मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड के मैदान में शनिवार को गुमानी यूनाइटेड ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले  एनआरसी, एनआरपी और सीएए के विरोध में जनसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अब्दुस समद ने की। मंच संचालन रियाज राजा ने किया। 

prime article banner

सीपीआइ (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य मो. इकबाल ने कहा कि धर्म के आधार पर राष्ट्रवाद नहीं बन सकता है। मोदी का यह राष्ट्रवाद झूठा है। मोदी भारत को हिदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं लेकिन उनका सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है। आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया में विरोध शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि संसद से पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) भारतीय संविधान के सिद्धांतों एवं प्रकृति के विरुद्ध है तथा यह संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है। कोई भी सरकार या पक्ष कानून बनाते समय संविधान के मूलभूत सिद्धांतों की अनदेखी नहीं कर सकती है। सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर ने कहा कि अनुच्छेद 14 सबको कानून के समक्ष समानता का अधिकार देता है। अनुच्छे 15 में कहा गया है कि सरकार या राज्य किसी नागरिक के साथ केवल धर्म, मूल, वंश, जाति, लिग, जन्म स्थान या इनमें से किसी के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता है। इसलिए यह कानून न ही केवल देश की एकता एवं अखंडता के लिए खतरा है बल्कि स्वयं संविधान की आत्मा के भी विरुद्ध है। प्रोफेसर नजरूल इस्लाम ने कहा कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसा काला कानून देश के लिए बलिदान देने वाले लाखों लोगों के बलिदान को ना केवल व्यर्थ करता है बल्कि अर्थहीन कर देता है। इसलिए देश के हजारों, लाखों नागरिक छात्र, संस्था एवं विभिन्न जाति व धर्म के लोग एकजुट होकर इस कानून के विरोध में सड़कों पर मैदानों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। सभा के अंत में संगठन के सचिव ने फरोग अहसन ने समापन भाषण दिया। इसके अलावे अभय शर्मा, अशोक वर्मा, मो. इस्तियाक अहमद आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मो. शमीम, मो. सहाब़ुद्दीन, अनवर आलम, जब्बार शेख आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.