साथी पुलिस कर्मियों ने लालजी के स्वजनों को सौंपा 12.50 लाख
दारोगा लालजी यादव की तेरहवीं मंगलवार को कबूतरखोपी स्थित पैतृक निवास पर हुई। इसमें जिले में पदस्थापित 2012 बैच के अधिकतर दारोगा शामिल हुए। 2012 बैच की ओर से 12.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वजनों दी गई। बताया जाता है कि 2094 2018 व अन्य बैच द्वारा भी एक लाख 60 हजार रुपये की राशि एकत्र की गई है जो शीघ्र ही स्वजनों को सौंप दी जाएगी।

जाटी, साहिबगंज : दारोगा लालजी यादव की तेरहवीं मंगलवार को कबूतरखोपी स्थित पैतृक निवास पर हुई। इसमें जिले में पदस्थापित 2012 बैच के अधिकतर दारोगा शामिल हुए। 2012 बैच की ओर से 12.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वजनों दी गई। बताया जाता है कि 2094, 2018 व अन्य बैच द्वारा भी एक लाख 60 हजार रुपये की राशि एकत्र की गई है जो शीघ्र ही स्वजनों को सौंप दी जाएगी। इस मौके पर बरहड़वा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बोरियो इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सार्जेंट मेजर विधानचंद्र शर्मा, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, राधानगर थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल, बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, चिरंजीत प्रसाद, कैलाश कुमार, चितामनी रजक आदि मौजूद थे। उधर, झारखंड प्रदेश यादव महासभा द्वारा कबूतरखोपी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। झारखंड प्रदेश यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में शंभू यादव, पंकज घोष, जीछू यादव, संजय यादव, कालू यादव, अशोक यादव, बासुकीयादव, गोपाल यादव, राजीव यादव, विकास यादव, अजय यादव, पवन सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, कुंदन पासवान, शैलेश यादव, मनोज यादव, शिकंलाल यादव, दानी यादव आदि थे।
गौरतलब हो कि कबूतरखोपी निवासी दारोगा लालजी यादव पलामू के नवाबाजार थाना के प्रभारी थे। पिछले दिनों एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके कुछ ही दिन बाद उनका शव कमरे में फंदे के सहारे लटकता मिला था। स्वजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी। सीबीआइ जांच के लिए हाइकोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है।
Edited By Jagran