Move to Jagran APP

21 को जमा होंगे सुंदरपहाड़ी के 14 बूथों के ईवीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने जिले के पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस समय लोकतंत्र का महापर्व भी नजदीक है ऐसे में मीडिया और प्रशासन एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महापर्व को सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में 20 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान को लेकर प्रत्येक सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयो

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Nov 2019 10:52 AM (IST)Updated: Sun, 17 Nov 2019 10:52 AM (IST)
21 को जमा होंगे सुंदरपहाड़ी के 14 बूथों के ईवीएम
21 को जमा होंगे सुंदरपहाड़ी के 14 बूथों के ईवीएम

साहिबगंज : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने शनिवार को कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस समय लोकतंत्र का महापर्व भी नजदीक है। ऐसे में मीडिया और प्रशासन एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महापर्व को सफल बना सकते हैं। वे शनिवार को समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि जिले में 20 दिसंबर को मतदान होना है। प्रत्येक सप्ताह पत्रकारों व राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी। जिले में कुल 974 मतदान केंद्र हैं। सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर के मतदान केंद्रों को मिलाकर तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1006 मतदान केंद्र है। इन सभी केंद्रों पर साहिबगंज जिले की ओर से मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उनके अनुसार सुंदरपहाड़ी प्रखंड के 14 बूथों के पोल्ड ईवीएम एक दिन के बाद जमा किए जाएंगे।

loksabha election banner

131 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात : उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 131 सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। जिले में 35 कलस्टर केंद्रीय आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स के लिए बनाया गया है। 16 वल्नरेबल कैटेगरी के मतदान केंद्र हैं जहां मतदाताओं को मतदान नहीं करने के लिए डराया जा सकता है। ऐसे में मतदाताओं में विश्वास जताने के लिए उनके तथा पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर दौरा किया जाएगा। जिले में 9 क्रिटिकल, 491 संवेदनशील, 157 अति संवेदनशील तथा 326 सामान्य बूथ है। जिले में 40 मतदान केंद्रों में महिला मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त होंगे। वही बरहेट के 30 बूथों में पी वन एवं पी टू महिलाकर्मी होंगी। राजमहल के 104 तथा बोरियो के 61 बूथ में पी वन महिला मतदानकर्मी होंगी। उन्होंने बताया कि 51 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। 

अनुज्ञप्तिधारी शीघ्र जमा करें शस्त्र : उन्होंने कहा कि शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी शीघ्र ही अपने शस्त्रों को जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका लाइसेंस रद करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।  बताया कि स्वीप कार्यक्रम भी बृहद स्तर पर चलाया जा रहा है तथा प्रतिदिन वोटर ऑफ द डे एवं पीडब्ल्यूडी हॉल ऑफ फेम वोटर को चिन्हित किया जा रहा है।  इस अवसर पर अतिथियों ने जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन के मतदान से संबंधित समाचारों के लिये मत संदेश का भी विमोचन किया। बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष या उससे अधिक के मतदाता पोस्टल बैलट का प्रयोग कर मतदान दे सकेंगे।

445 लोगों पर 107 की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि जिले में 445 लोगों पर 107 की कार्रवाई अब तक की जा चुकी है। 56 लोगों को बांड डाउन किया गया है। 16 जगहों पर चेकनाका बनाए गए हैं। अब तक लगभग 3 लाख रुपये की राशि सीज की गई है। इस दौरान उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, निदेशक आइटीडीए चंद्रशेखर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पवन कुमार साव, निदेशक डीआरडीए उत्कर्ष गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी साहिबगंज मिथिलेश कुमार झा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम सहित आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.