अनुकंपा के अभ्यर्थियों को देना होगा चरित्र प्रमाणपत्र
जिले में अनुकंपा के अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करेंगे उन्हें उपायुक्त या जिला अधिकारी स्तर के अधिकारी से चरित्र प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा।

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को हुई। इसमें उपायुक्त ने सदस्यों के साथ अनुकंपा के आधार पर होने वाली नियुक्तियों पर विचार विमर्श किया। इसमें निर्णय लिया कि जितने भी अनुकंपा के अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करेंगे उन्हें उपायुक्त या जिला अधिकारी स्तर के अधिकारी से चरित्र प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। इस दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदकों के शैक्षिक अंक प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच कर स्थापना शाखा को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कुछ आवेदनों की अनुशंसा का निर्णय लिया गया। वही कुछ आवेदन पर विचार विमर्श कर आवेदनों के दस्तावेजों का पुन: जांच करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा, कार्यपालक अभियंता आरईओ, पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग आदि थे।
Edited By Jagran