माइक्रो डोनेशन के लिए हर बूथ तक पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी विस्तार देश के कौने-कौने में हो रहा है। इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। यह बातें भाजपा के जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ने बरहड़वा मंडल के रिसोड़ ग्राम में माइक्रो डोनेशन अभियान की शुरुआत के मौके पर कही।

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी विस्तार देश के कौने-कौने में हो रहा है। इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। यह बातें भाजपा के जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ने बरहड़वा मंडल के रिसोड़ ग्राम में माइक्रो डोनेशन अभियान की शुरुआत के मौके पर कही।
उन्होंने कहा कि पार्टी शुचिता एवं पारदर्शिता को सर्वोपरि रखते हुए कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के योगदान के आधार पर अपने राजनीतिक कार्यो को संपन्न कराती है। इसी को ध्यान में रख राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने देशभर के करोड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों से पांच रुपये से लेकर अधिकतम एक हजार रुपये तक की धनराशि नमो एप के माध्यम से पार्टी कोष में जमा करने का आग्रह किया है। इसके तहत रिसोड़ के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंडल अध्यक्ष उत्तम भगत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ।
कहा कि कार्यकर्ता सभी बूथों तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने, केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा पार्टी में उनका आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए लोगों से संपर्क करेंगे। माइक्रो डोनेशन का अभियान की शुरुआत भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयती 25 दिसंबर को हुई थी। 11 फरवरी तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि तक यह चलेगा। इस दौरान कार्यकर्ता और समर्थकों को पार्टी फंड में अपना योगदान देने एवं पार्टी को समृद्ध एवं संगठित बनाने के लिए सहयोग करने का आग्रह करेंगे। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल किशोर भगत, अमित भारती, हरिशंकर सरकार, उत्तम प्रमाणिक, तरुण मंडल, धीरेन भक्ति, रोबिन रजक, मिथुन सरकार, राजेश सरकार, केदारनाथ मुखर्जी आदि ने नमो एप के माध्यम से माइक्रो डोनेशन दिया।
Edited By Jagran