Move to Jagran APP

हादसा रोकने को 38 खतरनाक स्थल चिह्नित

जागरण संवाददाता साहिबगंज जिले में हादसों को रोकने को प्रमुख सड़कों पर जिला परिवहन वि

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 09:11 AM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2021 09:11 AM (IST)
हादसा रोकने को 38 खतरनाक स्थल चिह्नित
हादसा रोकने को 38 खतरनाक स्थल चिह्नित

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले में हादसों को रोकने को प्रमुख सड़कों पर जिला परिवहन विभाग ने 38 खतरनाक स्थलों को चिह्नित किया गया है। इन जगहों पर विभाग ने स्पीड ब्रेकर समेत अन्य उपाय करने की योजना बनाई है। इनमें वे जगह शामिल हैं जिनके पांच सौ मीटर के दायरे में दो या तीन बार दुर्घटना हो चुकी है। जहां अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं उसके आसपास के लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी जिला परिवहन विभाग कर रहा है।

loksabha election banner

साहिबगंज- गोविदपुर रोड, मोकामा-फरक्का एनएच 80, साहिबगंज-महाराजपुर- शर्मापुर रोड, बरहड़वा-बरहेट रोड, हरिणचरा- तीनपहाड़- राजमहल रोड समेत अन्य सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, साइनेज, रंबल स्ट्रीप लगाकर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास चल रहा है।

गति नियंत्रित करने का प्रयास : जिले की सड़कों पर खतरनाक चिह्नित किए गए स्थलों पर ज्यादातर स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, साइनेज, टी जंक्शन बोर्ड, स्पीड लिमिट सिग्नल बोर्ड, रंबल स्ट्रिप लगाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के अलावा वाहनों की गति को लिमिट करने का प्रयास परिवहन विभाग की ओर से किया जा रहा है। -----------------

चिह्नित खतरनाक स्थल

-- मोकामा-फरक्का एनएच 80 पर कोदरजन्ना, भोलिया टोला, हाजीपुर भीठा, महादेवगंज, महाराजपुर, रिसोड़, केंचुआ पुल, कोठी बगीचा, सतपुलवा पुल, पत्थर घटा मेन रोड, कृषि विज्ञान केंद्र के समीप।

-- साहिबगंज-गोविदपुर रोड पर पालीटेक्निक के समीप, जिलेबिया घाटी हनुमान मंदिर, बोरियो चांदनी चौक, खैरवा, मरचो, पीर दरगाह, कदमा, बोरसी पहाड़, हरिणचरा, फुलभंगा, बोरियो शिबू सोरेन कॉलेज, पहाड़पुर, बालेडीह, मुस्लीमटोला, तेलो रेलवे पुल। -- बरहड़वा- बरहेट रोड पर महिला कॉलेज मेन रोड धरमपुर, रांगा, बोरना पहाड़, रघुनाथपुर, घटियारी पुल, रक्सी मोड़।

----------------- जिले की ऐसी प्रमुख सड़कें, हां एक स्थान पर पांच सौ मीटर के दायरे में दो- तीन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं उन्हें चिह्नित किया गया है। 38 खतरनाक स्थलों की पहचान कर स्पीड कम करने के लिए ब्रेकर सहित अन्य इंतजाम किया जा रहा है। आसपास के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

राम कैलाश पंडित, आइटी मैनेजर, परिवहन विभाग, साहिबगंज

-----------------------

तीनपहाड़ में चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

संवाद सहयोगी, तीनपहाड़ : तीनपहाड़ में सोमवार को तीनपहाड़ के कार्यकारी प्रधान कादम्बिनी मुर्मू के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तीनपहाड़ मोड़ के समीप आने जाने वाले बाइक सवारों को फूल माला पहना कर एवं हस्ताक्षर कराकर सड़क सुरक्षा के मानकों की जानकारी दी गयी। यह अभियान पंचायत स्तर पर 17 फरवरी तक चलाया जाना है। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटना पर अंकुश लग सके। अभियान में मुख्य रूप से तीनपहाड़ थाना प्रभारी, मुखिया प्रतिनिधि मुर्शिद राजा, तीनपहाड़ पर्यवेक्षक व मिथिलेश कुमार सिंह, एसआइ अर्जुन प्रसाद सिंह, राजकुमार सोनी, वकार अहमद आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.