Move to Jagran APP

Sharia Courts: मुसलमानों के मसाइल Darul Qaza में हल होंगे, यहां आज जुट रहे देशभर के उलेमा...

Darul Qaza Sharia Court एदार-ए-शरिया की शाखा दारुल कजा की स्थापना सोमवार को हजारीबाग में होगी। इस मौके पर यहां एक समारोह का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। दारुल कजा की स्थापना के समारोह की शुरुआत आज रात 900 बजे से होगी।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 07:27 AM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 03:39 AM (IST)
Sharia Courts: मुसलमानों के मसाइल Darul Qaza में हल होंगे, यहां आज जुट रहे देशभर के उलेमा...
Darul Qaza, Sharia Court: समारोह में तंजीम उलमाए अहले सुन्नत, जामा मस्जिद कमेटी, अंजुमन रजा ए मुस्तफा, अंजुमन इस्लामिया शरीक।

रांची, जेएनएन। Jharkhand News, Jama Masjid Committee, Sharia Courts एदार-ए-शरिया की शाखा दारुल कजा की स्थापना 22 फरवरी को हजारीबाग में होगी। इस मौके पर यहां एक समारोह का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। दारुल कजा की स्थापना के समारोह की शुरुआत 22 फरवरी को रात 9:00 बजे से होगी। दारुल कजा एदार-ए-शरिया की वह शाखा है जो मुस्लिम समुदाय के घरेलू समस्याओं का समाधान करती है। दारूल कजा की राज्य के 11 स्थानों पर शाखाएं हैं।

loksabha election banner

हजारीबाग के मुस्लिम समुदाय की मांग और धार्मिक व सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए यहां दारुल कजा की शाखा की स्थापना की जा रही है। एदार-ए-शरिया के अध्यक्ष मौलाना कतुबुद्दीन रिजवी ने बताया इस समारोह की सफलता के लिए हिंद पीढ़ी में एदार-ए-शरिया के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक की। बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने बताया कि स्थापना समारोह में तंजीम उलमा ए अहले सुन्नत, जामा मस्जिद कमेटी, अंजुमन रजा ए मुस्तफा, अंजुमन इस्लामिया समेत अन्य  संस्थाएं भी हिस्सा ले रही हैं।

इसके अलावा देश के कोने-कोने से मुफ्ती व मौलाना भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दारुल कजा के उद्घाटन समारोह में बरेली शरीफ खानकाह के आला हजरत मन्नानी  मियां,  समनानी मियां के अलावा मुख्य काजी ए शरीयत मुफ्ती आबिद हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती डॉक्टर अहमद रजा मुफ्ती, अनवर निजामी मिस्बाही आदि हिस्सा लेंगे। समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हजारीबाग में दारुल कजा का कार्यालय स्थापित होने के बाद मुस्लिम समुदाय के घरेलू-पारिवारिक, धार्मिक समस्याओं का समाधान हो सकेगा। हिंदपीढ़ी में हुई इस बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के अलावा मुफ्ती मौलाना जसीमुद्दीन, कारी मौलाना अकील उर रहमान, मौलाना निजामुद्दीन आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.