Move to Jagran APP

देश के सभी प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर तैयार करेगा RSS, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू

Coronavirus Third Wave RSS News Jharkhand Hindi News कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ ने तैयारी शुरू की है। सेंटर के लिए जगह चिह्नित करने में कार्यकर्ता जुट गए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sun, 11 Jul 2021 10:14 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jul 2021 10:21 AM (IST)
देश के सभी प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर तैयार करेगा RSS, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू
सेंटर के लिए जगह चिह्नित करने में कार्यकर्ता जुट गए हैं।

रांची, [संजय कुमार]। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर में बढ़-चढ़कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर चुका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अब संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुट गया है। तीसरी लहर को केंद्र में रखकर आरएसएस ने देश के सभी प्रखंडों और महानगरों के सभी वार्डों में आइसोलेशन सेंटर (केंद्र) बनाने का निर्णय लिया है। संबंधित केंद्रों में वैसे संक्रमित लोगों को रखने की व्यवस्था की जाएगी, जो एक या दो कमरे के मकान में रहते हैं और जिनके होम क्वारंटाइन में रहने से परिवार के दूसरे सदस्य भी संक्रमित हो सकते हैं।

loksabha election banner

संघ ने स्थानीय स्वयंसेवकों को सेंटर खोलने के लिए स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला, बैंक्वेट हॉल, खाली मकान आदि को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। सेंटर के संचालन के लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित भी किए जाने की तैयारी है, ताकि वहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस कार्य में संघ के सभी आनुषांगिक संगठन भी सहयोग करेंगे।

केंद्रों पर सभी व्यवस्था निश्शुल्क

संबंधित केंद्रों पर बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, गर्म पानी, काढ़ा, ऑक्सीमीटर, सामान्य दवा और भोजन की व्यवस्था रहेगी। संघ परिवार से जुड़े चिकित्सक संबंधित केंद्रों से ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। यहां सभी व्यवस्थाएं निश्शुल्क रहेंगी। ज्यादा गंभीर संक्रमित मरीजों को इन केंद्रों पर रखने की व्यवस्था नहीं रहेगी।

दूसरी लहर में देश के 287 शहरों में खोले गए थे आइसोलेशन सेंटर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संघ के स्वयंसेवकों ने जरूरतमंदों की दिन-रात मदद की। संघ के स्वयंसेवकों के सहयोग से पूरे देश में 287 से अधिक शहरों में आइसोलेशन सेंटर और 150 से अधिक स्थानों पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे। इन केंद्रों पर लगभग 18,000 बेड की व्यवस्था की गई थी। इस काम में पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता लगे थे, वहीं 6000 से अधिक स्वयंसेवकों ने देश के 819 सरकारी कोविड केंद्रों पर लोगों की मदद की थी। घरों में भोजन तक पहुंचाने का काम किया था।

टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव-गांव में वैक्सीनेशन के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सुदूर गांवों में जाकर लोगों को बताया जा रहा है कि टीका लेने का क्या फायदा है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कैंप भी लगवाए जा रहे हैं। इस काम में वनवासी कल्याण केंद्र, एकल अभियान, सेवा भारती विद्या भारती, विश्व हिंदूू परिषद के कार्यकर्ता भी लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.