Move to Jagran APP

RIMS Coronavirus News Update: रांची के RIMS में कोरोना की जांच बंद

RIMS Hospital Coronavirus Case Update लैब टेक्नीशियनाें का कहना है कि प्रशासन और रिम्‍स प्रबंधन की लापरवाही के चलते माइक्रोबायोलॉजी का लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव हो गया।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 01 May 2020 02:09 PM (IST)Updated: Sat, 02 May 2020 12:22 AM (IST)
RIMS Coronavirus News Update: रांची के RIMS में कोरोना की जांच बंद
RIMS Coronavirus News Update: रांची के RIMS में कोरोना की जांच बंद

रांची, जासं। RIMS Hospital Ranchi Coronavirus News Update रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब टेक्नीशियन को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद विभाग में सैंपल की जांच सेवा प्रभावित हो गई है । दरअसल रिम्स के लैब टेक्नीशियन सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए।  लैब टेक्नीशियन ने अपनी मांगों को लेकर रिम्स के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि  रिम्स प्रबंधन  अन्य लैब टेक्नीशियन के  समझाने का प्रयास कर रहे हैं,  ताकि सैम्पलों की जांच  शुरू हो सके। रिम्स में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अतिरिक्त पैथोलॉजी विभाग बाय केमिस्ट्री विभाग सेंट्रल पैथोलॉजी और डायलिसिस की सेवा भी प्रभावित हुई है। लैब टेक्नीशियन के विरोध प्रदर्शन के कारण रिम्स में चिकित्सकीय सेवा चरमरा गई है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।

loksabha election banner

लैब टेक्नीशियन का कहना है कि जिला प्रशासन और प्रबंधन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण ही माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव हो गया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन को सुरक्षा कीट नहीं दिए जा रहे हैं। न ही उन्हें घर के बाहर रहने के लिए होटलों में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है। काम करने के बाद उन्हें अपने परिवार के साथ रहना पड़ता है। इससे उनका परिवार असुरक्षित है।

एक बार फिर हिंदपीढ़ी में बंद रहा सैंपल लेने का काम

दूसरी तरफ हिंदीपीढ़ी में एक बार फिर से लैब टेक्नीशियन ने जांच सैंपल लेने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपनी पुरानी मांग को लेकर काम करने से इंकार कर दिया, हालांकि बाद में प्रशासन के पदाधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर दोबारा काम पर वापस बुला लिया। उनका कहना था कि अभी तक उन्हें जो आश्वासन दिया गया था। उसे पूरा नहीं किया गया। फिलहाल हिंद पीढ़ी क्षेत्र से सैंपल उठाव का काम शुरू हो गया है।

अब रिम्स में 3 दिनों तक नहीं होगी कोरोना सैंपल की जांच

आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार अब 3 दिनों तक रिम्स का माइक्रोबायोलॉजी विभाग बंद रहेगा। कोरोना सैंपल की जांच नहीं होगी, बल्कि इन 3 दिनों में विभाग में सैनिटाइजेशन का कार्य होगा। इस फैसले के बाद प्रशासन के समक्ष एक नया संकट आ खड़ा हुआ है । रोजाना लिए जा रहे  सैंपल की जांच और उनका समय पर रिपोर्ट जारी करना एक चुनौती के सामान  है।  ऐसे में रांची और अन्य जिलों से लिए जा रहे  सैंपलो की जांच अब कहां होगी। फ़िलहाल प्रशासन के समक्ष दो विकल्प है। पहला यह सभी सैंपल को इटकी सैनिटोरियम में भेजा जाए या फिर पूर्व की व्यवस्था के तहत जमशेदपुर में । अब यह देखना होगा कि शुक्रवार को लिए गए सैंपल की जांच कहां होगी।

रिम्स में रखे 800 सैंपल हो सकते हैं खराब

रिम्स में 800 से अधिक जो सैंपल फ्रीज में पड़े हैं। उनकी जांच की व्यवस्था क्या होगी। जो एक बड़ा सवाल है ।अगर सैंपल 2 दिन से अधिक रखे गए, तो सभी सैंपल खराब हो जाएंगे । क्योंकि रिम्स  जांच के मामले में पहले से ही 4 दिन पीछे चल रहा है । यह दो समस्या प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.