तुपुदाना (रांची), जासं। Jharkhand Latest News रांची-खूंटी रोड के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के समीप पीएलएफआइ उग्रवादियों से पोस्टरबाजी और फायरिंग मामले में पकड़े जाने के बाद फरार कुख्यात राजू गोप की तलाश में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) बनाई गई है। एसआइटी को हटिया एएसपी विनीत कुमार लीड करेंगे। एसआइटी में धुर्वा थाना प्रभारी, तुपुदाना थाना प्रभारी और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को शामिल किया गया है।
बता दें कि राजू के फरार होने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मो. तारिक अनवर, एएसआइ सत्येन्द्र कुमार सिंह और दो सिपाही सस्पेंड किये जा चुके हैं। लापरवाही पाए जाने पर चारों को सस्पेंड किया गया है। हटिया एएसपी ने पूरे कर प्रकरण में जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है। हालांकि अबतक फरार राजू गोप का कोई सुराग नही मिला है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया हटिया एएसपी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है।
सीठियो टीओपी से हुआ था फरार
बता दें कि 15 जुलाई को राजू गोप को रांची-खूंटी मार्ग के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास देर रात ताबड़तोड़-फायरिंग और पोस्टरबाजी मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेवी की मांग को लेकर पोस्टरबाजी की गई थी। शनिवार की देर रात कुख्यात अपराधी राजू गोप सिठियो टीओपी से फरार हो गया। उसे बिना हाजत वाले सीठियो टीओपी में रखकर पुलिसकर्मी सो रहे थे। इसी बीच अपराधी कमरानुमा हॉल का छिटकनी खोलकर 18 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे फरार हो गया था।
वहां तैनात तीन जवानों में एक जवान सुबह करीब तीन बजे जगा। तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और राजू गोप भाग चुका था। इसके बाद इसकी सूचना केस के अनुसंधानकर्ता सत्येंद्र सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर, धुर्वा प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य को दी गई। सूचना मिलने के बाद महकमा में हड़कंप मच गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें अपराधी की तलाश में जुटी है।
पीएलएफआइ के नाम पर फायरिंग व पोस्टरबाजी मामले में पकड़ा गया था
15 जुलाई को राजू गोप को रांची-खूंटी मार्ग के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास देर रात ताबड़तोड़-फायरिंग और पोस्टरबाजी मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेवी की मांग को लेकर पोस्टरबाजी की गई थी। 20 से ज्यादा क्रशर संचालकों को पर्चा भी सौंपा गया था। राजू गोप की गिरफ्तारी के बाद बीते शनिवार की शाम तुपुदाना थाने का का घेराव कर महिलाओं ने खूब हंगामा किया था।
हंगामे के बीच पुलिस उसे लेकर कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए ले जा रही थी। इस दौरान राजू गोप चिल्ला-चिल्ला कर कहा था कि जब सुधर रहा था और पुलिस क्रिमिनल बनाकर जेल भेज रही तो अब क्रिमिनल ही रहूंगा और बड़ा क्रिमिनल बनकर दिखाउंगा।
पुलिस मेडिकल और कोरोना टेस्ट कराने अस्पताल ले गई थी। इसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। हालांकि शाम होने की वजह से राजू गोप को जेल नहीं भेजा जा सका और उसे सीठियो टीओपी में रखा गया था। राजू गोप के अलावा लाका पहान और अनिल मुंडा को नामजद आरोपी बनाते हुए तुपुदाना ओपी में एफआईआर दर्ज किया गया है।
रांची में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे