जागरण संवाददाता, रांची : रांची में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ पुलिस विशेष छापेमारी अभियान संचालित करने जा रही है। इसके लिए रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी थानेदारों और डीएसपी को निर्देश दिया है। निर्देश दिया गया है कि चेन झपटमारी, पर्स झपटमारी, मोबाइल झपटमारी, बाइक चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों की अलग-अलग रजिस्टर तैयार किए जाएंगे। हर थाने में हर अपराधियों की गतिविधि का डेटा बेस तैयार होगी। जिसमें प्रत्यक्ष रूप से ध्यान रखा जाए कि कई ऐसे अपराधी फरार चल रहे हैं, जिनके बारे में जेल भेजे गए आरोपितों ने जानकारी दी है। ऐसे लोगों का डेटा बेस तैयार कर पुलिस उनकी तलाश करेगी। इसके अलावा चार्जशीटेड आरोपितों के बारे पता लगाया जाएगा कि वे जेल में है या इससे बाहर। जेल में या बाहर रहने वाले अपराधियों की भी लिस्ट तैयार की जाएगी। ताकि अपराधियों पर निगरानी की जा सके। छिनतई वाले हॉट स्पॉट की बनेगी सूची :
एसएसपी ने छिनतई व झपटमारी वाली हॉट स्पॉटों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। इस सूची में यह देखना है कि अपराधी किस रास्ते से आकर झपटमारी करते हैं। फिर, किस रास्ते का उपयोग भागने में करते हैं। ऐसे हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी का भी निर्देश दिया है। थानों से हटेंगे दागी पुलिसकर्मी :
थानों में पोस्टेड दागी पुलिसकर्मियों का हटाया जाएगा। शिकायत मिलने वाले पुलिसकर्मियों के संबंध में सभी थानेदारों से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। गलत छवि वाले पुलिसकर्मियों पर वरीय अधिकारियों का विशेष फोकस होगा। वहीं थाना स्तर पर हर पीड़ितों से अच्छा व्यवहार कर मददगार के रूप में पुलिस की छवि बनाने की बात कही। सीमावर्ती इलाके के नक्सलियों पर विशेष फोकस :
रांची के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय नक्सलियों पर विशेष फोकस रखने का निर्देश दिया गया है। सरायकेला बॉडर में सक्रिय 25 लाख कर इनामी पतिराम मांझी, दस लाख का इनामी महाराजा प्रमाणिक और अमित मुंडा व उनके दस्ते पर नजर रखने, जबकि रामगढ़ व हजारीबाग के सीमावर्ती वाले थानेदारों को मिथिलेश गोप दस्ता और दुर्योधन महतो दस्ता पर निगरानी का निर्देश दिया गया है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO