Move to Jagran APP

President Kovind in Ranchi: राष्‍ट्रपति बोले, बेटियां भारत का भविष्‍य; CU के 96 छात्रों को गोल्‍ड मेडल

President Kovind in Ranchi राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर डेढ़ बजे वायुसेना विमान से रांची पहुंचे। वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षा समारोह में शामिल हो रहे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 07:25 AM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 07:54 PM (IST)
President Kovind in Ranchi: राष्‍ट्रपति बोले, बेटियां भारत का भविष्‍य; CU के 96 छात्रों को गोल्‍ड मेडल
President Kovind in Ranchi: राष्‍ट्रपति बोले, बेटियां भारत का भविष्‍य; CU के 96 छात्रों को गोल्‍ड मेडल

रांची, राज्य ब्यूरो। President Kovind in Ranchi राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनाना भी है। एक छात्र अच्छा इंसान बनेगा तो वह अच्छा अध्यापक या डॉक्टर बनेगा। संयोग से वह सामाजिक नेता भी बनता है तो वह एक अच्छा सामाजिक नेता बनेगा। छात्रा यदि पढ़कर अच्छा इंसान बनती है तो वह अच्छी पुत्रवधु या सास भी होगी। राष्ट्रपति शुक्रवार को झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे।

loksabha election banner

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर पिछले छह वर्ष में गोल्ड मेडल प्राप्त करने में 96 विद्यार्थियों में 64 बेटियों के होने अर्थात बेटों से दोगुनी संख्या बेटियों के होने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा सभी विश्वविद्यालयों में हो रहा है। यह भारत के सुनहरे भविष्य की एक झलक है। लेकिन उन्होंने साइंस-टेक्नोलॉजी में अभी भी बेटियों के पीछे होने पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि आज (शुक्रवार) को संयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भी है और इस अवसर पर नई दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इसपर चर्चा हुई कि कैसे साइंस टेक्नोलॉजी में भी बेटियों को आगे लाया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए कई योजनाएं-कार्यक्रम चलाने की जानकारी देते हुए छात्राओं से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।

राष्ट्रपति ने झारखंड में 26 फीसद जनजातीय आबादी होने का जिक्र करते हुए उपाधि हासिल करनेवाले विद्यार्थियों से इनके विकास के लिए कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही विश्वविद्यालयों से सीएसआर की तर्ज पर यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पांसिबिलिटी फंड स्थापित कर गांवों को गोद लेने की अपील की। उन्होंने इसपर संतोष जताया कि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पास के पांच गांवों को गोद लिया है तथा वहां के बच्चों को पढ़ाने तथा निश्शुल्क शिक्षण सामग्री देने का बीड़ा उठाया है।

उन्होंने विद्यार्थियों से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने, स्वच्छता तथा पोषण के लिए उनके बीच जागरुकता लाने तथा योजनाओं की जानकारी देने का आह्वान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने प्रतीकात्मक रूप से दस विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के एकेडमिक भवन का उद्घाटन भी किया। मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, विश्वविद्यालय के चांसलर जस्टिस वीएन खरे, कुलपति प्रो. नंद कुमार यादव 'इंदु' तथा रजिस्ट्रार प्रो. एसएल हरिकुमार आदि उपस्थित थे।

राष्‍ट्रपति ने अपने संबोधन में महात्‍मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि बापू ने कहा था कि शिक्षा व्‍यक्तित्‍व को निखाने का बेहतर साधन है। जिसे अच्‍छी शिक्षा मिलती है, वह अच्‍छा इंसान बनता है। नालंदा विश्‍वविद्यालय के पुराने गौरव को याद करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि वे जब बिहार के राज्‍यपाल थे, तब वहां जाने का मौका मिला। बिहार और झारखंड की समानताओं को उदृत करते हुए कहा कि कल वे गुमला में विकास भारती जा रहे हैं। जहां बेटियों के सामाजिक सरोकार से जुड़े उपक्रमों को परखेंगे।

राष्‍ट्रपति रांची में केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षा समारोह में पहुंचे हैं। यहां राष्‍ट्रपति के आते ही सभी 96 गोल्‍ड मेडलिस्‍टों के चेहरे दमक उठे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भव्‍य तैयारियों के बीच छात्र-छात्राओं को बतौर मुख्‍य अतिथि राष्‍ट्रपति अपने हाथों मेडल और डिग्रियां दे रहे हैं। पहले दीक्षा समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे राष्‍ट्रपति ने कई विद्यार्थियों को सम्‍मानित किया।

समारोह के लिए 693 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया है। इसमें 6 छात्रों को चांसलर मेडल से नवाजा गया है। 23 छात्रों को पीचडी की उपाधि प्रदान की गई है। दीक्षा समारोह में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्‍नी सविता कोविंद, राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू, केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के चांसलर जस्टिस वीएन खरे मौजूद रहे। विश्‍वविद्यालय के वीसी डॉ नंदु कुमार यादव इंदु और उनकी पत्‍नी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंचने पर राष्‍ट्रपति की जोरदार अगवानी की।

दीक्षा समारोह में शामिल विद्यार्थियों ने राष्‍ट्रपति का गर्मजोशी से स्‍वागत किया। गाउन पहने छात्र-छात्राएं राष्‍ट्रपति को अपने बीच पाकर काफी उत्‍साहित नजर आए। नए कैंपस को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षा समारोह के सहभागी बने कई छात्र इस यादगार पल को संजोने में जुटे रहे। राष्‍ट्रपति यहां दीक्षा समारोह में करीब 50 मिनट तक रुके। 

इससे पहले तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार को वायुसेना के विमान से रांची पहुंचे। यहां उनकी अगवानी राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू ने की। राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद का यह दूसरी बार झारखंड दौरा है। वे पूर्व में भी रांची आए थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका कई जगहों पर प्रस्तावित दौरा रद हो गया था। राष्ट्रपति शुक्रवार की दोपहर करीब  डेढ़ बजे वायुसेना के विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे। 

राष्‍ट्रपति शाम चार बजे से रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षा समारोह में शामिल होंगे और विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन शनिवार को राष्ट्रपति गुमला जिले के विशुनपुर में विकास भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद देवघर के लिए रवाना हो जाएंगे। देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद रांची लौट जाएंगे। रविवार की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रांची से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

डीजीपी कमल नयन चौबे ने अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के दो कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वे गुरुवार को गुमला के विशुनपुर व रांची कें सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों से जानकारी ली और दिशानिर्देश भी जारी किया। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा संबंधित कोई चूक न हो, इसके मद्देनजर डीजीपी ने आयोजक से भी लंबी बातचीत की, ताकि सुरक्षा संबंधित कमियों को दूर किया जा सके। राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रम स्थलों के पास पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व महिला-पुरुष सिपाही तैनात रहेंगे। इस संबंध में पूर्व में ही पुलिस मुख्यालय से आदेश भी जारी हो चुका है। 

राजभवन के प्रेसीडेंट सुइट में ठहरेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हें राजभवन स्थित प्रेसीडेंट सुइट में ठहराने की व्यवस्था की गई है। इस सुइट में उनके आराम की सारी व्यवस्था है। राष्ट्रपति के डिनर के लिए वेज (शाकाहारी) आइटम तैयार करने का इंतजाम किया गया है। राष्ट्रपति के साथ कई पदाधिकारी, चिकित्सक, सुरक्षा पदाधिकारी आदि आएंगे। इनमें से कुछ को राजभवन, तो कुछ को स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था हुई है। राजभवन में राष्ट्रपति के ठहरने को लेकर वहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके सभी दरवाजों पर पुलिस कैंप बनाया गया है। राजभवन के अंदर व बाहर चारों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

कल देवघर आएंगे राष्ट्रपति, प्रशासन तैयारियों में जुटी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के देवघर आगमन के दौरान शहर में  सुगम यातायात व्यवस्था बहाल करने को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किया जा रहा है। राष्ट्रपति 29 फरवरी को देवघर आएंगे। वे  यहां बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। उनका आगमन देवघर के कुंडा एयरपोर्ट पर होगा और इसके बाद वे परिसदन जाएंगे। वहां से उनका आगमन बाबा मंदिर में होगा। ऐसे में राष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से होकर गुजरेगा उन मार्गों पर प्रशासन की ओर से  समय निर्धारित कर आवागमन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.